करोड़ों की सरकारी जमीन अपनी होने का दावा
पटवारी की मिलीभगत से दिया कार्रवाई को अंजाम
एस.डी.एम. ने पटवारी के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश
सफीदों (हरियाणा) : नगर के भूमाफिया द्वारा हांसी ब्रांच नहर के निकट नगर पालिका की करोड़ों रुपये की जमीन पर अपने हक का मालकियाना दावा करने से नगर पालिका में हड़कंप मच गया है। करोड़ों की जमीन पर मालकियाना दावे के मामले में एस.डी.एम. ने तहसीलदार को दावा की गई जमीन की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने तथा पटवारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हांसी ब्रांच नहर के निकट नगर पालिका की लगभग सात एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। जिसमें से पच्चीस सौ वर्ग गज पर एक व्यक्ति ने दावा करते हुए अपनी मालकियत दर्शाई है और कोर्ट के माध्यम से नगर पालिका को नोटिस भेजा है। दावा की गई जमीन का कलेटर रेट सवा करोड़ रुपया है जबकि मार्केट रेट अढ़ाई करोड़ रुपये है। गत तीन दिसंबर को नगर पालिका को पच्चीस सौ वर्ग गज जमीन की मालकियत का नोटिस भेज कर दावा करने वाले व्यक्ति ने पिछले पच्चीस वर्षें से उस जमीनपर कब्ज़ा दिखाया है। जिसकी पुष्टि क्षेत्र के राजस्व पटवारी ने भी की है। हकीकत में मालकियत दावा की गई जमीन पर किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं है और अब तक जमीन खाली पड़ी हुई है। नगर पालिका की जमीन पर मालकियत दावे का मामला सामने आने पर एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा ने मामले की जांच के आदेश तहसीलदार को दिए। पहली दृष्टि में पटवारी की मिलीभगत से मालकियत के फर्जी कागजात तैयार करवाने का मामला सामने आया। जिस पर एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा ने मालकियत दावा की गई जमीन की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने तथा पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा ने बताया कि पटवारी ने मालकियत दावा की गई जमीन की गलत रिपोर्ट की है। वास्तव में उस जमीन पर कोई निर्माण नहीं है। जमीन की स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है और पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें