आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

7.12.10

पैसे के लालच में भूसे में फूंक दिया पशु व्यापारी


सफीदों, (हरियाणा) : सफीदों हलके के पाजूकलां व पाजूखुर्द के बीच धान के भूसे में एक पशु व्यापारी को फूंक दिए जाने का मामले ने समूचे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। लोग यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि इंसान इतना गिर गया है कि वह चंद रुपयों के लिए किसी दुसरे इंसान कर जीवन लीला ही समाप्त कर दे। मृतक के भाई मोबीन ने पुलिस में दर्ज करवाई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसका भाई इमरान निवासी गांव बघरा जिला मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश सफीदों क्षेत्र में अपने जीजा पप्पू के साथ पशुओं का व्यापार करता था। हाल में वह अपने जीजा के साथ कस्बे के नजदीकी खेड़ाखेमावती गांव में रह रहा था। पशुओं के व्यापार के चलते इमरान ने उपमंडल के पाजू कलां गांव के मेजर से सौलह हजार रुपए लेने थे। वह उन रुपयों को लेने के लिए कई बार मेजर सिंह के पास तकाजे के लिए गया। हर बार मेजर उसे टरकाता रहा। चार दिसबर को भी वह मेजर के पास अपने रुपए लेने के लिए गया था लेकिन उसके बाद वह घर पर नहीं लौटा। उसके घर पर ना आने के चलते उसके भाई मोबिन ने सफीदों पुलिस के पास इमरान की चार दिसबर की सांय से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मोबिन ने इस रिपोर्ट में कहा है कि मेजर सिंह के पास तकाजे के लिए जाने के वक्त उसके भाई इमरान के पास दो लाख रूपये की नकदी भी थी। उन्होंने अपने स्तर पर इमरान की तलाश जारी रखी। इमरान की तलाश करतेकरते वे पाजूकलां व पाजूखुर्द के आसपास खेतों में पहुंचे तो पाया कि एक स्थान पर काफी मात्रा में धान का भूसा जल रहा था। उन्होंने भूसे की जलती हुई राख को हटाकर देखा तो उसमें से नर कंकाल निकला। जल चुके भूसे के आसपास उन्होंने तलाशी लेने पर मोबाइल फोन की बैटरी व राख होने से बच गए एक कपड़े से पाया कि यह कंकाल तो उसके भाई इमरान का ही है। मोबिन ने दर्ज करवाई अपनी शिकायत में कहा है कि उसके भाई की पाजू कलां गांव के मेजर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करके उसके शव को भूसे में जला दिया। मामले की सूचना सफीदों प्रशासन व पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सफीदों के तहसीलदार ज्ञानप्रकाश बिश्र्रोई व एस.एच.ओ. सुभाष शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कजे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। भूसे में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड़ को बुलाया गया। पुलिस ने मृतक इमरान के भाई की शिकायत पर पाजू कलां गांव के मेजर सिंह सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ भा.दं.सं. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

1 टिप्पणियाँ:

Ek Sharmnak Ghatna hai, Doshiyon ko Kadi saja Honi Chahiye

एक टिप्पणी भेजें