बच्चों के अपने खास दिन बाल दिवस(१४ नवंबर,२०१०) पर शोभना वैलफेयर सोसाइटी रजि. द्वारा एंड्रयूज गंज स्लम सोसाइटी रजि.(आर्थिक नहीं) के सहयोग से राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ पार्क, एंड्रयूज गंज, नई दिल्ली में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग २०० बच्चों ने बढ़-चढ कर भाग लिया. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि थे सूचना भवन के तकनीकी निदेशक श्री एम. नजीरुद्दीन व विशेष अतिथि थीं क्षेत्र की निगम पार्षद श्रीमती सविता गुप्ता. चित्रकला प्रतियोगिता के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका शुभारंभ श्री विनोद बोहोट के सुरीले गीतों से हुआ. हास्य कलाकार श्री गुरजिंदर सैनी ने विभिन्न प्रकार की आवाजें निकाल कर बच्चों को खूब हँसाया. श्री राजेंद्र कलकल (कवि व इस प्रतियोगिता के जज) तथा श्री रंजीत चौहान ने अपनी-२ रचनाओं के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया. इस पूरे कार्यक्रम के प्रबंधक व दिल्ली पुलिस के हास्य कवि श्री सुमित प्रताप सिंह ने अपनी चिर-परिचित शैली में कविता पाठ करके बच्चों व बड़ों को आनंदित किया. सी.एन.ई.बी. चैनल द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात सभी विजेताओं को पुरस्कार व सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट दिया गया. शोभना वेलफेयर सोसाइटी रजि. की अध्यक्षा श्रीमती शोभना तोमर ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी अतिथिगणों , सभी स्वयंसेवकों व एंड्रयूज गंज स्लम सोसाइटी को धन्यवाद दिया व सभी बच्चों को खूब पढ़ने व आगे बढ़ने को प्रेरित किया.
6 टिप्पणियाँ:
अच्छी कोशिश थी.
bबहुत अच्छा प्रयास। सब को बधाई।
ye silsila yu hi chalta rahega.
हौसलाअफजाई के लिए आप सभी का धन्यवाद..
इस नेट प्रेस डॉट कॉम से जुड़े बंधुओ से निवेदन है कि आयें और शोभना वेलफेयर सोसाइटी के साथ आ जुड़ें...
एक टिप्पणी भेजें