सफीदों, (हरियाणा) : सफीदों के एक राईस सैलर में अचानक भयंकर आग लगने से लाखों रूपए का चावल व बारदाना जलकर स्वाहा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों के हाट रोड़ पर स्थित आर.एस.एस.के. राईस सैलर में हर रोज की भांति कार्य चल रहा था कि अचानक एक मजदूर ने सैलर मालिकों को सूचना दी कि गोदाम से धूआ निकल रहा है। धुंआ निकलने की बात सुनकर सैलर मालिकों की पैरों तले की जमीन खिसक गई। वे आननफानन में गोदाम की तरफ दौड़े तथा गोदाम खोलकर देखा तो पाया कि गोदाम से धुंए के गुबार उठ रहे थे।सैलर मालिकों ने इसकी सूचना सफीदों फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही सफीदों फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। आग बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग पर काबू ना आता देखकर असंध व अन्य स्थानों पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर असंध व अन्य स्थानों से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंची। संयुक्त प्रयासों से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राईस सैलर के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि इस घटना में उनका लाखों रूपए का चावल व बारदाना जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण गोदाम में बिजली का सार्ट सर्किट होना बताया जाता है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें