सिरसा। स्थानीय हिसार रोड क्षेत्र तथा गोविन्द नगर में पिछले कुछ समय से पागल सांड द्वारा फैलाए जा रहे आतंक से श्री मारूति गौधन सेवा समिति के सदस्यों ने गत दिवस मुक्ति दिलाई है। इस सम्बन्ध में आज श्री मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी रमेश मेहता ने प्रैसवार्ता को बताया कि गत दिवस पूर्व नगर पार्षद एवं समाज सेवक राजेन्द्र मकानी ने पागल सांड द्वारा फैलाए जा रहे आतंक के बारे में उन्हें जानकारी दी कि उक्त सांड पिछले दो माह से दर्जनों महिलाओं, पुरूषों व बच्चों का गभीर रूप से घायल कर चुका है। इसी क्रम में गत दिवस इसी सांड ने दो व्यक्तियों को बुरी तरह घायल कर दिया जिन्हें ईलाज के लिए हस्पताल भेजा गया। श्री मेहता ने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर वे अपनी समिति के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे व खैरपुर पशु चिकित्सालय के इंचार्ज डॉ० विद्याधर बांसल को मौके पर बुलाया तथा इसके बाद डा० बांसल ने अपनी टीम के सदस्यों के सहयोग से उक्त पागल सांड को इंजैक्शन के माध्यम से बेहोश करके उसे नगर परिषद के अधिकारी विद्याधर के सहयोग तथा पुलिस विभाग की क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चौ० देवीलाल गौशाला में भेजा। इस घटनाक्रम के पश्चात उक्त सांड से भयभीत सभी क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली तथा समिति के प्रधान रमेश मेहता तथा पूर्व नगर पार्षद राजेन्द्र मकानी की आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें