ऐलनाबाद। गरीब हितैषी का दम भरने वाली हुड्डा सरकार की असलियत सामने आ चुकी है। गरीब व्यक्ति को दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं। बढ़ती मंहगाई के कारण आम आदमी के लिए अपना पेट भरना मुश्किल हो गया है वहीं मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों को प्लाट देने के वायदे पूरा करने तो दूर, उनके पहले से बने बीपीएल कार्ड की काट दिए हैं। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली से विधायक अजय सिंह चौटाला ने कही। वे बुधवार को गांव माधो सिंघाना में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। गांव में पहुंचने पर अजय सिंह चौटाला का भारी स्वागत किया गया। माधोसिंघाना में ग्रामवासियों का जोश देखने लायक था और गांव वासियों ने इनेलो को भरपूर समर्थन देने का वायदा किया। आज गांव माघोसिंघाना में अनेक लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। जिनमें गुरदेव सिंह, बलकार सिंह, सुल्तान ओढ़, कालु ओढ़, ओम सोनी, जयमल कंबोज, भूराराम नायक, रामेश्वर नाई, हजकां के आत्माराम कसवां, शेर सिंह धानक, बलकार सिंह ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इनेलो महासचिव अजय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए भरोसा दिलवाया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। विधायक अजय सिंह चौटाला ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को गरीबों की याद केवल चुनावों के समय आती है और वे उनके वोट बटारने के लिए लोक लुभावने वायदे करते हैं परन्तु चुनाव जाते ही कांग्रेस गरीब व आम आदमी की समस्याओं को भुला कर पंजीपतियों व कालाबाजारी करने वालों की झोली में बैठ जाती है। ऐसा ही उदाहरण पिछले आम लोकसभा व विधानसभा चुनावों में देश-प्रदेश की जनता देख चुकी है। पिछले वर्ष संपन्न हुए चुनावों के समय सरकार ने आंकड़ों की बाजीगरी कर मंहगाई कम करने का दिखावा किया और चुनाव जाते ही मंहगाई दोगुनी गति से बढऩे लगी तो प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री से लेकर अन्य मंत्री इससे पल्ला झाडऩे लगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों ने मंहगाई की जिम्मेवारी लेने की बजाय स्वयं मंहगाई बढऩे की बात करने लगे। मंहगाई को लेकर हालात पिछले छह वर्षों से लगातार बद से बदतर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से खाद्य पदार्थों व सब्जियों के भाव में 20 प्रतिशत से दर से बढ़ोतरी हुई है वहीं चीनी के भाव 45 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुके हैं। इनेलो नेता ने कहा कि कांग्रेस झूठी घोषणाएं करके गरीबों का उपहास उड़ाने का काम करती है जबकि इनेलो गरीबों की सच्ची हमदर्द है और उनकी भलाई के लिए संघर्ष करती है। अजय चौटाला ने ऐलनाबाद की जनता से झूठी घोषणा करने वाली सरकार को 20 जनवरी को ऐनक के निशान के सामने वाला बटन दबा कर सबक सीखाने की अपील की। जनसंपर्क अभियान दौरानउनके साथ कृष्ण बैनिवाल, रोहतास जांदू, पवन बैनिवाल, रामकुमार स्वामी, सुरेंद्र बैनिवाल, रोहतास स्वामी, नेमराज, महावीर जांदू, रमेश बिरड़ा, संजय बीरड़ा, रेड़ाराम, साहबराम पूनिया, सुदेश कंबोज, प्रेम कंबोज, बबलू सैनी सहित अन्य इनेलो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें