ऐलनाबाद। कांग्रेस पार्टी काला बाजारी को बढ़ावा दे रही है और कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई आसमान छू रही है। यह बात इनेलो नेता व ऐलनाबाद से पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही। इनेलो नेता ने कहा कि आज चीनी 45 रूपए, आटा 22 रूपए और दाल 100 रूपए किलो हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी जरूरी वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं और गरीब आदमी पूरा दिन मेहनत करने के बाद परिवार के साथ दो वक्त खाना खाने में भी असमर्थ हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर काबू पाने और लोगों को राहत पहुंचाने की बजाए काला बाजारी को बढ़ावा देकर अपने जेबें भरने में लगी हुई है। अभय सिंह चौटाला ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने व खाने पीने की चीजें सबसिडी के आधार पर उपलब्ध करवाए जाने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनते ही न सिर्फ महंगाई पर काबू पाया जाएगा बल्कि लोगों को जरूरी वस्तुएं सबसिडी के आधार पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इनेलो नेता ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से झूठे वायदे करके लोगों के वोट हथियाना चाहती है लेकिन ऐलनाबाद की जागरूक जनता कांग्रेस के इन झूठे वायदों में आने वाली नहीं और 20 जनवरी को इनेलो के पक्ष में मतदान करके कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त करवाएगी। इनेलो नेता ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलनाबाद के विकास कार्यों का जायजा लेना तो दूर एक बार भी ऐलनाबाद नहीं आए। अब ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की संभावित हार को देखते हुए मुख्यमंत्री पिछले एक महीने के दौरान तीसरी बार ऐलनाबाद आ रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र के साथ कांग्रेस ने बिजली-पानी विकास व नौकरियों के मामले में भारी भेदभाव किया है और अब कांग्रेस नेता जब लोगों से वोट मांगने जाएंगे तो उन्हें लोगों के इन सवालों का जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता हाथ से जाती देख कांग्रेसी 20 जनवरी तक लोगों से अनेक प्रकार के झूठे व लोकलुभावने वायदे करेंगे लेकिन 20 के बाद कहीं नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने ही नेताओं पर भरोसा नहीं है और सिर्फ वोट के खातिर कांग्रेस तरह-तरह की घोषणाएं कर रही है। अभय सिंह चौटाला ने आज हजकां के जिला महासचिव रामजी लाल सहारण के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना चुनाव आयोग की जिम्मेवारी है और इनेलो हिसार मंडल के आयुक्त, सिरसा के उपायुक्त व जिला अधीक्षक के कांग्रेस एजेंट के तौर पर काम करने और अपने पद का दुरूपयोग करने की शिकायत पार्टी पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त को कर चुकी है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फूल चंद मुलाना पर भी चुनाव प्रचार के लिए नम्बर प्लेट उतारकर सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किए जाने और सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किए जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज इनेलो का हर कार्यकर्ता पूरे जी जान से पार्टी के चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है और इस उपचुनाव में इनेलो को रिकार्ड तोड़ जीत हासिल होगी। इससे पहले अभय सिंह चौटाला ने गांव मिर्जापुर थेहड़, दयासिंह थेहड़, तलवाड़ा थेहड़, ठोबरिया व तलवाड़ा खुर्द में भी चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी के लिए वोट मांगे। तलवाड़ा में इनेलो नेता ने पिछले चुनाव में ऐलनाबाद से भाजपा प्रत्याशी रहे अमीर चंद मेहता से कांगे्रस को करारी हार देने के लिए पूर्ण सहयोग और समर्थन दिए जाने का आग्रह किया। भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से कांग्रेस के खिलाफ रही है और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार सुनिश्चित करना भाजपा की प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा व पूर्वमंत्री भागीराम भी मौजूद थे। गांव ठोबरियां में दुलाराम गुर्जर व तलवाड़ा खुर्द में देशराज सरदाना व उनके साथियों ने भी इनेलो प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की। इनेलो प्रत्याशी ने शहर के प्रमुख बाजारों में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे और लोगों से सहयोग और समर्थन दिए जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री भागीराम, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, जिला इनेलो अध्यक्ष पदम जैन, सतपाल सिंह सिंधू, जगदीश राज नम्बरदार, अमीर चंद चावला, भानाराम जोशी व हंसराज सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें