ऐलनाबाद। ऐलनाबादवासियों को मुन्ना भाई का सलाम। जैसे ही यह बात कहते हुए संजू बाबा उर्फ संजयदत्त रोड शो के दौरान लोगों का अभिनंदन करते हैं तो सड़कों के चारों तरफ खड़े लोग तालियों की गडग़ड़ाहट से आसमान को गूंजा देते हैं। आज मुन्ना भाई यानि संजय दत्त व फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपने दोस्त व इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला के साथ रोड शो के दौरान लोगों से मुखातिब हुए। संजय दत्त व सुनील शेट्टी को देखने व सुनने और अभय चौटाला के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोग सुबह से ही सड़कों के दोनों ओर खड़े थे और मुन्ना भाई, सुनील शेट्टी व अभय चौटाला को लेकर जैसे ही गाड़ी लोगों के बीच पहुंचती है तो महिलाओं से लेकर नौजवानों तक और बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक हर कोई अपने प्रिय हीरों को देखते व तालियां बजाते हुए नजर आते हैं। रोड शो में उमड़े जनसैलाब से चुनाव अभियान इस अंतिम दौर में इनेलो की बढ़त ने जहां और भारी इजाफा हो गया है वहीं मुकाबले का प्रयास कर रही कांगे्रस पार्टी की हालत बेहद खस्ता हो गई है। मुन्ना भाई जैसे ही लोगों को बताते हैं कि वे खुद और उनका परिवार हरियाणा के जगाधरी कस्बे का रहने वाला है और वे बचपन से ही अभय चौटाला को जानते हैं और उनके साथ उनका पारिवारिक रिश्ता है। मुन्ना भाई लोगों को यह भी बताते है कि अभय सिंह जुबान के पक्के हैं और लोगों से जो वायदा करते हैं उसे हर हालत में निभाते हैं। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि भारतीय मुक्केबाजों ने अंतराष्ट्र्रीय स्तर पर जो पदक हासिल किए हैं वे अभय सिंह चौटाला की मेहनत व लगन की बदौलत ही हासिल किए थे। उन्होंने लोगों से कहा कि अभय सिंह की जीत तो पक्की है लेकिन वोटों से जिताओगे तो भीड़ से आवाज आती है कि 50 हजार से ज्यादा अंतर से जीत होगी। इस पर मुन्ना भाई लोगों से वादा लेते हैं कि भाई अब तो हम भी आएं हैं इसलिए जीत एक लाख से ज्यादा अंतर से होनी चाहिए और फिर आपका धन्यवाद करने के लिए भी मुन्ना भाई व सुनील शेट्टी दोनों आपके बीच आएंगे। संजय दत्त लोगों को यह भी याद दिलाते हैं कि हरियाणा प्रदेश व इस क्षेत्र के लिए चौधरी देवीलाल के परिवार ने कितना काम किया था और वे ही लोगों का भला कर सकते हैं। इससे पहले औपचारिक अभिवादन व अभिनंदन के बाद सुनील शेट्टी लोगों को राम-राम करते हुए उनका हालचाल पूछते हैं और फिर वे लोगों के बीच आने का कारण बताते हुए कहते हैं कि मुन्ना और अभय दोनों में भाइयों वाला प्यार है और वे अपने भाई के लिए यहां आए हैं। वे अभय सिंह को लोगों का दुखसुख का साथी बताते हुए युवाओं से कहते हैं कि आज से 20 तक ओर कोई काम नहीं करना, घर-घर जाकर अभय के लिए वोट मांगने है और बुधवार को पूरा दिन एक-एक वोट अभय चौटाला के पक्ष में डलवाने है। वे युवाओं को भरोसा देते हैं कि केवल अभय सिंह ही उनके वोट का सही हकदार हैं। संजयदत्त व सुनील शेट्टी दोनों ने दाढ़ी बढ़ाई हुई है और नीली जींस काला चश्मा पहने सुनील शेट्टी पहले लोगों से धूंध के कारण लेट आने के लिए खेद जताते हुए कहते हैं कि अगर उन्हें यहां पैदल भी आना पड़ता तो भी जरूर पहुंचते। अभय सिंह लोगों को कल 18 जनवरी को नाथूसरी चौपटा आने का न्यौता देते हुए अपने दोनों दोस्तों संजय दत्त व सुनील शेट्टी का परिचय लोगों से करवाते हैं। अभय सिंह के साथ रोड शो में चल रहे संजय दत्त व सुनील शेट्टी के प्रति लोगों में पाए जा रहे अभूतपूर्व उत्साह के चलते उनका काफिला निर्धारित समय से करीब चार घंटे लेट चल रहा था। उनको देखने व सुनने के लिए महिलाओं सहित गांवों के लोग सुबह से सड़क के किनारे दोनों तरफ खड़े थे और पर्दे के हीरों को अपने बीच पाकर फुले नहीं समा रहे थे। रोड शो आज सुबह दड़बा से शुरू हुआ और माखोसरानी, तरकांवाली, शाहपुरिया, चाहरवाला, रामपुरा बगडिय़ा, कागदाना, गिगोरानी, नाथूसरी, लुदेसर, रूपावास, जमाल, ढूकड़ा, गुडिय़ाखेड़ा, बकरियांवाली, माघोसिंघाना, मल्लेकां, मेहनाखेड़ा, भुटरवाला, पोहड़का, खारी सुरेरां, किशनपुरा, काशी का वास सहित 29 गांवों से होता हुआ ऐलनाबाद में समपन्न होगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें