सिरसा। रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में आज आम आदमी का कल्याण और प्रदेश का विकास करने वाली सरकार काम कर रही है। इस सरकार ने हर वर्ग का उत्थान करने वाली नीतियां बनाई हैं। दीपेंद्र आज गांव गिगोरानी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल के पक्ष में लोगों से वोटों की अपील करते हुए कहा कि यह भरत सिंह बेनीवाल की नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों की जीत होगी। सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को चार-चार बिजली उत्पादन संयंत्र दिए हैं जबकि पिछली सरकारों ने सिर्फ बिजली देने की बातें की थीं। खेदड़, यमुनानगर, कुम्हारिया और झाड़ली में बिजली संयंत्र लगाकर प्रदेश में बिजली की कमी को पूरा किया जाने का प्रयास किया गया है। ऐलनाबाद हलके में पानी की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार टेल तक पूरा पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद की जनता ने बार-बार इनेलो के नुमाइंदे को आजमाया है लेकिन कभी भी वे लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इस बार भरत सिंह और कांग्रेस पार्टी को आजमा कर देखें। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहले के शासन में झूठ और लूट की राजनीति होती थी लेकिन अब विकास हो रहा है। कोई नौकरियां नहीं बेची जाती और हर काम योग्यता के आधार पर किया जाता है। गांव कुम्हारिया में पहुंचने पर युवा सांसद का गांव के पूर्व सरपंच रामसिंह बेनीवाल व हरिसिंह बेनीवाल ने पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। दीपेंद्र हुड्डा ने गांव के बुजुर्ग महिला-पुरुषों से आशीर्वाद लिया और उन्हें राम-राम के संबोधन से सभा में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। सांसद ने गांव नाथूसरी, कुम्हारिया, कागदाना, रामपुरा बागडिय़ान, जोगीवाला, चाहरवाला, रूपाणा जाटान, रूपाणा बिश्नोइयां, शक्कर मंदौरी,शाहपुरिया, तरकांवाली में भी लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक प्रो. छत्रपाल सिंह, पूर्व विधायक सोमवीर, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व सदस्य जयसिंह बिश्नोई, भगतराम धारणिया, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहता, रणबीर सिंह मंडोला, भूपेंद्र कासनिया, सूर्यदेव दहिया, हरिसिंह सरपंच गिगोरानी, रणजीत कासनिया सरपंच नाथूसरी, लेखराम नंबरदार, बनवारी लाल पूर्व सरपंच, रामसिंह बेनीवाल, सुरेंद्र बिश्नोई, हरीश सोनी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें