सिरसा। सिरसा में गत दिवस बेगू रोड़ पर स्थित न्यू कोंसेपट सैंटर पर वंश जैन ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में शरद ऋतु के आंरभ में सैंटर के डायरेक्टर श्री राज कुमार की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया। अधिक जानकारी देते हुए श्री वंश जैन ने बताया कि हमने इस सेमिनार का आयोजन छात्राओं एवं हर वर्ग के व्यक्तियों को अंग्रेजी के महत्वता से अवगत करवाने हेतू किया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए वंश जैन ने बताया कि अब हम उस अह्म मोड पर पहुंच चुके है जब हमें अंग्रेजी की अत्याधिक आवश्यकता है तथा आने वाले समय में केवल इसी का ही प्रयोग होगा। उन्होने बताया कि आज के समय में हम अधिकतर अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग करते है तथा शुद्ध हिन्दी का प्रयोग बहुत कम करते है। उन्होने बताया कि सिर्फ अंग्रेजी बोलना ही जरूरी नहीं है बल्कि आपकी पर्सनेलिटी में भी निखार होना चाहिए जैसा कि आपका उठना, बोलना, बैठना, बाते करना इत्यादि तथा इन्ही के दम पर आप किसी भी अच्छे शहर की अच्छी कंपनी में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि जिस प्रकार खाली बोरी कभी खड़ी नहीं रह सकती उसी प्रकार बिना अंग्रेजी तथा तहमीज के इंसान कही पर भी किसी के साथ भी खडा नहीं रह सकता जैसा कि आप विदेश जाना चाहते है और किसी विदेशी से बात करना चाहते है तो आप बिना अंग्रेजी के उनसे वार्तालाप करने में असमर्थ रहोंगे। वंश जैन द्वारा दिए गए इस सेमिनार में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा सेमिनार के संपन्न होने पर वंश जैन की प्रशंसा की तथा सेमिनार संपन्न होते ही तुरंत अंग्रेजी सीखने का निर्णय लिया। इस अवसर पर उनके साथ युवा पत्रकार मनमोहित ग्रोवर, राज कुमार, अखिलेश दूबे, अरविंद सेठी, अशोक कुमार, कोमल जालान, रेणू, धीरज एंव गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें