आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

4.1.10

करोड़ों के स्वामी हैं इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला

ऐलनाबाद। ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर अब तक कुल 25 प्रत्याशी अपना नामांकन भर चुके हैं। गत दिवस इंडियन नैशनल लोकदल की ओर से अभय सिंह चौटाला ने नामांकन भरते समय अपनी चल व अचल संपत्ति का ब्यौरा भी पेश किया, जिससे साफ पता चलता है कि वे न सिर्फ खरे करोड़पति हैं, बल्कि उनकी पत्नी कांता चौटाला व पुत्र भी बड़ी संपत्ति के मालिक हैं। बीए तक शिक्षा ग्रहण करने वाले अभय सिंह चौटाला के पास नकदी के रूप में 9 लाख 95 हजार रुपये हैं, जबकि बैंक में बचत खाते के रूप में 2 करोड़ 22 लाख 2 हजार 5 सौ 11 रुपये की राशि के अलावा 16 लाख 83 हजार 5 सौ 22 रुपये की राशि सावधि के रूप में जमा है। इसके अतिरिक्त उनके पास 2 करोड़ 5 लाख 43 हजार 3 सौ 47 रुपये के बांड है तथा 16 लाख 6 हजार 4 सौ 82 रुपये की राशि की एलआईसी है। इसके साथ-साथ उनके पास 60 हजार रुपये की कीमत की दो जीपें, 1 लाख रुपये कीमत की 1996 माडल फोर्ड एस्कार्ट कार तथा साढ़े तीन लाख रुपए कीमत का 2008 मॉडल टैफे ट्रैक्टर है। उनके स्वयं के पास 5,20,000 हजार रुपये कीमत के जवाहरात युक्त, 280 ग्राम स्वर्ण आभूषण तथा 1, 57,69,088 रुपये के अन्य निवेश हैं। इनैलो प्रत्याशी अभय के पास गांव लंबी में 90 लाख रुपये कीमत की 145 कनाल 12 रुपये मूल्य की 6 कनाल 4 मरला तथा मंडी डबवाली में 14 लाख रुपये मूल्य की 30 कनाल 9 मरला कृषि भूमि है। उनके पास सिरसा की अनाजमंडी में 90 लाख रुपये की कीमत की, डबवाली की अनाजमंडी में 50 लाख रुपये कीमत की दुकानें हैं, जबकि डबवाली रोड सिरसा में स्थित स्टेट बैंक भवन भी हैं जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई गई है। अभय सिंह चौटाला के पास डबवाली तहसील के गांव तेजाखेड़ा में करीब 57,45,000 कीमत का रिहायशी घर है जिसमें उनका आधा भाग है। वहीं गुडग़ांव के सेक्टर-28 में डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का एक फ्लैट तथा जयपुर की सुशांत सिटी में 500 गज का एक रिहायशी प्लाट है जिसके लिए उन्होंने अभी तक 5 लाख रुपये अदा किए हैं। उन्होंने 9, 96,000 रुपये के अन्य विनिवेश तथा डबवाली में 90 लाख रुपय कीमत की 8 कनाल और 4 मरला कृषि भूमि पैतृक संपत्ति के रूप में प्राप्त हुई। अभय सिंह पर भारतीय स्टेट बैंक का 11, 62,726 रुपये का ऋण बकाया है। अभय सिंह की धर्मपत्नी कांता चौटाला भी संपत्ति के मामले में कहीं कम नहीं हैं। उनके पास साढ़े चार लाख रुपये नगद, 5, 12,992 रुपये बचत खाते में तथा 1,85,000 रुपये की सावधि जमा है। उनके पास 12,56,482 रुपये की जीवन बीमा पालिसी हैं। कांता चौटाला के पास 30,95,000 रुपये कीमत के जवाहरात जडि़त 1930 ग्राम स्वर्णभूषण तथा 84,000 रुपये कीमत की 3 किलोग्राम चांदी है। उनके नाम पर जिला के गांव शेरगढ़ में 15 लाख रुपये कीमत की 13 कनाल 10 मरला कृषि भूमि भी है। वहीं जयपुर के सुशांत सिटी में उन्होंने भी 500 गज प्लॉट के लिए अब तक 5 लाख किश्त के रूप में जमा करवाये हैं। जबकि उनके पुत्र अर्जुन चौटाला के पास नगदी के नाम पर कुछ नहीं है। उनके बचत खाते में 4,20,000 रुपये तथा 4,87,274 रुपये की सावधि जमा हैं। वहीं 1,35,000 रुपये कीमत के स्वर्णभूषण भी हैं। अर्जुन के नाम गांव चौटाला में 4 लाख रुपये कीमत की 4 कनाल 2 मरला कृषि भूमि है। करोल बाग, नई दिल्ली में उनके नाम पर 25 लाख रुपये कीमत का एक प्लाट तथा वहीं की बस्ती रेहगर में 45 लाख रुपये कीमत का एक मकान है जिसमें उनका एक चौथाई हिस्सा है। नोमीनेशन के दौरान दर्शाई गई उक्त संपत्ति से साफजाहिर है कि अभय सिंह चौटाला किसी राजपुत्र से कम नहीं हैं।

1 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें