सिरसा: स्थानीय पंचायत भवन में आज जिला के सभी आदान व वितरण अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता खजाना एवं लेखा विभाग के कोषाधिकारी संतोष कुमार ने की। इस बैठक में श्री संतोष कुमार द्वारा नई पैंशन स्कीम के बजट नियंत्रण का पूरा वर्गीकरण व कर्मचारियों को नए ग्रेड में वेतन बारे जानकारी दी गई। इस संबंध में उपस्थितजनों द्वारा पूछे गए प्रश्रों के कोषाधिकारी संतोष द्वारा संक्षिप्त में उत्तर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि वह अपने विभाग के बजट का लेखा जोखा सही ढंग से दर्शाए ताकि खजाना अधिकारी को बजट बारे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने बजट का लेखा जोखा पूर्णतया ठीक ढंग से रखने से अधिकारियों व खजाना अधिकारी के कार्यों में पारदर्शिता के साथ आपके विभागीय कार्यों में भी त्रुटियां नहीं रहेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे नवम्बर मास का वेतन वितरण प्रोफार्मा भरकर 21 दिसम्बर तक खजाना अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए ताकि शीघ्रता से आपकी रिपोर्ट हरियाणा सरकार को भेजी जा सके जिससे आपके आने वाले बजट में किसी प्रकार की देरी होने से असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सहायक कोषाधिकारी राकेश कुमार डबवाली, कार्यवाहक कोषाधिकारी धर्मचंद कालांवाली, गोपीराम सहायक कोषाधिकारी ऐलनाबाद, भगवाना राम सहायक कोषाधिकारी रानियां सहित सिरसा के कोषाधिकारी के कर्मचारियों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें