सिरसा: आज जिले के गांव शाहपुरिया में शिव शक्ति ब्लड बैंक के तत्वाधान में ग्राम पंचायत शाहपुरिया व युवा कल्ब द्वारा एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कल्ब के सदस्यों व ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शिविर में कुल 22 लोगों ने रक्त दान किया। जिसमें सरपंच धर्मपाल व ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भी रक्तदान किया। अपने सम्बोधन में सरपंच धर्मपाल ने कहा कि रक्त दान करने से कोई शरीर में कमजोरी नहीं आती तथा दिया हुआ रक्त किसी भी मरीज की जान बचा सकता है। शिव शक्ति ब्लैड बैंक टीम के साथ-साथ डॉ. लक्ष्मी नारायण गुप्ता तथा गांव के पटवारी सुभाष चन्द्र ने भी कैम्प को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर कल्ब के सदस्य शैलेन्द्र यादव, राजबीर पनिहार, प्रभु दयाल सहित अनेकों ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें