2:02 pm
Manmohit Grover
सिरसा: सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर कल 12
दिसंबर से सिरसा जिला का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। सांसद के निजी सचिव परमवीर ने बताया कि अशोक तंवर जिला फतेहाबाद में प्रात: 9
बजे सौर ऊर्जा यंत्र वितरित करेंगे। इसी दिन सांसद सिरसा के कई गांवों में युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर दौरा करेंगे। आगामी 13
दिसंबर को सांसद ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर ऐलनाबाद हलके में सुबह 9
बजे बुढ़ीमेड़ी,
साढ़े 9
बजे अमृतसर कलां व प्रतापनगर, 10
बजे ठोबरिया,
साढ़े 10
बजे थेड़ दयासिंह, 11
बजे तलवाड़ा खुर्द,
साढ़े 11
बजे ढ़ाणी मौजू, 12
बजे ढ़ाणी बचन सिंह,
साढ़े 12
बजे बेहरवाला, 1
बजे धोलपालिया, 2
बजे नीमला, 2
बजकर 30
मिनट पर काशी का बास, 3
बजे किशनपुरा,
साढ़े 3
बजे मिठनपुरा, 4
बजे कर्मशाना आदि गांवों में लोगों से मिलेंगे और कांग्रेस के पक्ष में वोटों की अपील करेंगे। परमवीर ने बताया कि 14
दिसंबर सोमवार को श्री तंवर फतेहाबाद जिले के टोहाना में जनसमस्याएं सुनेंगे और नरवाना में आयोजित होने वाली कबड्डी टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि शरीक होंगे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें