सिरसा: पंजाबी सत्कार सभा जिला सिरसा की कार्यकारिणी की एक बैठक आज सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा की अध्यक्षता में स्थानीय होटल सिटी व्यू में हुई। बैठक में सबसे पहले पारस सीड कम्पनी के संचालक दीपक मेहता के पिता एवं हजकां जिला प्रधान वीरभान मेहता के ससुर श्री नन्दलाल मेहता तथा हरियाणा कम्बोज सभा के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह कम्बोज की धर्मपत्नी बलविन्द्र कौर के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर इन बिछड़ गई आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक में शामिल सदस्यों का सर्वसम्मत मत था कि पंजाबी समाज के हर हिस्से को सभा के साथ जोड़ा जाए ताकि पंजाबी माँ बोली, सभ्याचार और समाज के हित में कार्यों को गति प्रदान की जा सके। विचार-विमर्श के बाद सभा के सदस्यता अभियान शुरू करने की रूपरेखा तैयार की गई तथा सभा की इकाईयां वार्ड स्तर पर गठित करने का फैसला लिया गया। बैठक के दौरान सभा द्वारा जनवरी माह में एक समारोह करवाने का निर्णय लिया गया। इस समारोह में अन्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त पंजाबी कवि डा० दर्शन सिंह नवीनतम पुस्तक पुराना माख्यों का विमोचन करने तथा आठवीं, दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में पंजाबी विषय में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में सभा के उपप्रधान संदीप चौधरी, राजेश मेहता, महासचिव भुपिन्द्र पन्नीवालिया, कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल, नगर प्रधान रमेश मेहता, प्रेस सचिव सचिन चोपड़ा, रूपेश सिडाना, वरूण छाबड़ा तथा गौरव आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें