सिरसा: नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लायन्ज क्लब सिरसा प्राईड के संयुक्त तत्वाधान में आज मोबाईल वस्त्र बैंक की विशेष रिक्शा ट्रालियों को पंजाब केसरी के ब्यूरो प्रमुख नवदीप सेतिया ने झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एवं जिला पार्षद सुरेश मेहता ने की जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंजाबी सत्कार सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा एवं बलवीर सिंह नम्बरदार खैरपुर व जसपाल संधु एडवोकेट थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पत्रकार नवदीप सेतिया ने कहा कि इन दोनों संस्थाओं ने जिस प्रकार से जरूरतमंदों तक गर्म वस्त्र व अन्य अनुपयोगी वस्तुएं पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया है वह वास्तव में बहुत ही सराहनीय कदम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेश मेहता ने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं को इस प्रकार के कार्यों पर सर्वाधिक ध्यान देना चाहिए ताकि वंचितों का जीवन सुगम हो सके। पंजाबी सत्कार सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा ने कहा कि किसी एक के लिए गैर-जरूरी वस्तु किस प्रकार दूसरे के लिए बहुउपयोगी हो सकती है, हमें इन संस्थाओं को सहयोग कर इस कथन को अमली जामा पहनाना चाहिए। इस अवसर पर बलवीर सिंह नम्बरदार ने कहा कि सभी शहरवासियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए इन मोबाईल ट्रालियों को अधिक से अधिक वस्त्र एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं व खिलौने प्रदान करने चाहिएं। इस अवसर पर लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड के पूर्व प्रधान अशोक कम्बोज, सचिव विजय कम्बोज, कोषाध्यक्ष राजीव बांसल, ट्रस्टी पृथ्वी सिंह जे.ई., संदीप गोदारा, रूपेश सिडाना, लॉयन नवल मुंदड़ा, लॉयन मुकुल तनेजा, रमन मेहता नम्बरदार आदि भी उपस्थित थे। अंत में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए दोनों संस्थाओं के प्रधान रमेश मेहता ने नगरवासियों विशेषकर महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने घरों में प्रयोग में न लाए जा रहे वस्त्र, जूते, जुराबें, खिलौने एवं अन्य अनुपयोगी वस्तुएं एकत्रित करके रखें और संस्था की रिक्शा ट्राली उनके यहां आने पर देकर इस अभियान को सफल बनाएं एवं पुण्य के भागी बनें।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें