सिरसा: सिरसा में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में वाहनों की चपेट में आकर गौधन गंभीर रूप से घायल हो रहा है व कड़कड़ाती ठंड के मौसम में बूढे एवं कमजोर बैल, बेसहारा एवं खुले आसमान के नीचे रह रहा गौधन सर्दी के शिकार होकर दम तोड़ रहे है। इस स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त अथवा बीमार पशु सड़कों पर उसी अवस्था में पड़ा रहता है तथा समय पर उपचार न मिलने के कारण वह दम तोड़ जाता है। पशु को इस स्थिति में देखकर प्रत्येक गौभक्त की भावनाएं आहत होती हैं मगर वो पशु हस्पताल के फोन या सम्पर्क सूत्र की अनभिज्ञता के चलते चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता। आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जीव जन्तु कल्याण अधिकारी एवं श्री मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता ने बताया कि शहर में अगर कोई गौभक्त किसी बेसहारा गौधन को चोटिल या अन्य किसी बीमारी से पीडि़त देखे तो आपाताकालीन में इन नम्बरों में से किसी एक नम्बर पर तुरन्त सूचित करें : डॉ० शक्ति राज कौशल मो. 94165-96562, 94168-47107, डॉ० सुशील गोदारा मो. 94162-84864, डॉ० पी.सी. नन्दा मो. 94164-13728, डॉ० महावीर सोनी मो. 94165-30481, डॉ० राजेन्द्र शर्मा मो. 94162-70922, डॉ० मनीष मो. 94664-82450, डा० विद्याधर बांसल मो. 94164-04526, डॉ० बलवन्त मो. 94162-53378 । जीव जन्तु कल्याण अधिकारी रमेश मेहता ने कहा कि यदि उक्त नम्बरों में किसी भी नम्बर पर सूचना देने पर आपातकालीन स्थिति में घायल या बीमार पशु के ईलाज में कोताही बरती जाती है अथवा चिकित्सीय सहायता पहुंचने में अनियमितता बरती जाती है तो वे तुरन्त उनके मोबाईल नम्बर 98960-11121 पर तुरन्त सूचना देवें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पशुपालक ब्लॉक स्तर पर पशु हस्पतालों में चल रही प्रयोगशालाओं में पशुओं के खून, पेशाब व गोबर के नमूने की मुफ्त जांच एवं आपातकालीन स्थिति में पशु चिकित्सा करवा सकते है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें