सिरसा: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष एवं कान्फेड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में व्यापारियों को सर्वाधिक लाभ पहुंचा है और राज्य सरकार की नई उद्योग नीति के फलस्वरूप व्यापारी वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। श्री गर्ग कल देर शाम होटल आरसी रीजेंसी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अनेक प्रकार की कर रियायतें मौजूदा शासनकाल में मिली हैं। हजकां सुप्रीमो एवं आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए श्री गर्ग ने कहा कि हजकां की दुकान बंद हो चुकी है और कुलदीप बिश्नोई का लालच जनता के समक्ष आ चुका है। कुलदीप बिश्नोई ने अपने 5 विधायकों के नाम पर कांग्रेस के साथ सौदेबाजी करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस की ऐसी संस्कृति नहीं है। श्री गर्ग ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है विपक्षी नेताओं को उसका सम्मान करना चाहिए और विपक्ष की अच्छी भूमिका निभानी चाहिए ताकि लोकतंत्र और समृद्ध हो सके। व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि 27 दिसंबर को अंबाला सिटी के पंचायत भवन में व्यापारियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर के व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करके उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और राज्य सरकार तक उनकी बात पहुंचाई जाएगी। सम्मेलन में व्यापारियों से प्रदेश में व्यापार को बढ़ावा देने संबंधी सुझाव भी मांगे जाएंगे ताकि उन्हें और उन्नत बनाया जा सके। श्री गर्ग ने कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार की हर मदद करता है और प्रदेश का राजकाज भी व्यापारियों के सहयोग से ही चलता है इसलिए वर्तमान सरकार ने व्यापारी हितैषी नीतियां बनाकर व्यापारियों को समृद्ध करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले के गांव कुम्हारिया में लगने वाले परमाणु बिजली संयंत्र से न केवल प्रदेश में बिजली संकट दूर होगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा और इससे किसी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। श्री गर्ग ने केंद्र सरकार से मांग की कि हिमाचल व उत्तरांचल की तर्ज पर हरियाणा में एक्साइज व इंकम टैक्स में रियायतें दी जाएं ताकि प्रदेश में व्यापार को और बढ़ावा दिया जा सके। ऐलनाबाद उपचुनाव के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री गर्ग ने कहा कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल इन चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार की खुले तौर पर मदद करेगा। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के महामंत्री भीमसेन बवेजा, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष आनंद बियाणी, हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के महामंत्री नवीन केडिया, नगरपरिषद के चेयरमैन पवन डिंगवाला, मा. रोशन लाल गोयल, केदार पाहवा सहित अनेक व्यापारी नेता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें