सिरसा: यूथ वेल्फेयर फेडरेशन के तत्वावधान में आज रानियां में वेश्यावृति व समलैंगिकता विरोधी व किन्नरों के उत्थान के लिए जागरुकता रैली निकाली। इस रैली में सैंकड़ों की तदाद में डेरा प्रेमियों ने भाग लिया। इस जागरुकता रैली को रानियां के नायब तहसीलदार बीएम नागर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री नागर ने यूथ वेल्फेयर फेडरेशन द्वारा आरंभ किया गया वेश्यावृति, समलैंगिकता व कन्या भ्रुण हत्या विरोधी अभियान को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि देशभर में कन्या भ्रुण हत्या की लगातार बढ़ती घटनाओं और युवाओं में नशीले पदार्थों के बढ़ते सेवन के समूल नाश का यूथ फेडरेशन की तरह अन्य संस्थाए भी संकल्प लें तो निश्चित तौर पर समाज के माथे पर लगा यह कलंक धुल सकता है। यह रैली नगर के सच्चा सौदा डेरा आरंभ हुई तथा बीडीपीओ कार्यालय रोड़, मेन बाजार, नकोड़ा बाजार, पुराना बस स्टेंड, हनुमान मंदिर वाली गली सहित नगर की विभिन्न प्रमुख गलियों से होती हुई डेरा सच्चा सौदा पर ही जाकर समाप्त हुई। रैली में शामिल लोगों ने बड़े बड़े बैनर जिन पर विभिन्न संकल्प अंकित थे उठाए हुए थे। इस अवसर पर मोना राम, पूर्ण चंद इंसा, सतपाल इंसा, जंग सिंह, सतदेव चक्कां, नामदेव, जीत इंसा, राज कुमार इंसा, दलबी इंसा, भजन लाल, सतीश मेहता मंगालिया, रामजी, शंटी, हंसराज, डा. मदन खारियां, देसराज बाबा, प्यारे लाल, अशोक कुमार, जसदेव, अशोक कुमार, प्रेम सेठ संतनगर, हीरा सिंह, रमन, नंदपाल नरुला, बंसराज गुप्ता, राजेंद्र गाबा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें