ऐलनाबाद: ऐलनाबाद का उपचुनाव किसी भी समय घोषित हो सकता है, कार्यकर्ता व हलके की जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार रहें। कांग्रेस ने झूठ बोलकर व विधायकों की रखीद फरोख्त कर जो दलबदलू सरकार बनाई है वह ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खरीदोफरोख्त से बनाई गई जुगाड़ सरकार का मुंहतोड़ जवाब देने का एक सुनहरी मौका फिर से आपके हाथ आया है, इसे हाथ से न जाने दें। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को ऐलनाबाद हलके के दौरे के दौरान गांव नाथुसरी चोपटा सहित करीब एक दर्जन गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि यह उपचुनाव सिरसा के लोगों की प्रतिष्ठा व इज्जत का चुनाव है। इस चुनाव में इनेलो प्रत्याशी को रिकार्डतोड़ मतों से विजयी बना कर कांग्रेस को बताएं कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को दलबदल के जरिए सरकार बनाने और सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि 50 सीटों पर पराजित कर विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायकों को लोभ-लालच देकर जुगाड़ की सरकार बना ली है। उन्होंने कहा कि यह बात मैं ही नहीं, पूरे प्रदेश की जनता कह रही है कि हुड्डा ने बेशक सरकार बना ली हो परन्तु यह ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रख कर हजकां के पांच विधायकों को कांग्रेस में शामिल होने का ढिढोंरा पीटा जा रहा है, दरअसल यह कांग्रेस के गले की फांस बनने जा रही है और दलबदल कानून के तहत इन पांचों विधायकों का सदस्यता समाप्त होनी तय है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने निर्दलीय विधायकों को जो सुनहरी सपने दिखाकर समर्थन हासिल किया है और नियमों के विपरीत जो मुख्य संसदीय सचिव बनाए गए हैं, वह भी पूरी तरह से असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि इन मुख्य संसदीय सचिवों के खिलाफ भी इनेलो ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जो कि अदालत द्वारा विचारार्थ स्वीकार की जा चुकी है और अदालती फैसला आते ही असंवैधानिक तरीके से नियुक्त किए गए मुख्य संसदीय सचिवों की छुट्टी होना तय माना जा रहा है। विधायक अजय सिंह ने कहा कि सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनाप-शनाप खर्चा कर खुशहाल प्रदेश को हजारों रूपये के कर्ज में डूबो दिया है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री की नीति व नीयत सही होती तो आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति खस्ता नहीं होती। आज अजय चौटाला नेे गांव नाथूसरी चौपटा, तरकांवाली, शाहपुरिया, शकर मंदौरी, रूपाणा बिश्रोईयान, रूपाणा जाटान, जोगीवाला, चाहरवाला, रामपुरा, कागदाना, जसानियां व गिगोरानी आदि गांवों का दौरा किया। दौरे में उनके साथ विनोद बैनिवाल, विजय कागदाना, धर्मवीर नैन, डा. राधेश्याम शर्मा, सुभाष, महेंद्र बाना, सुरेंद्र बैनिवाल, रणधीर जोधकां, नंदलाल जमाल, सुभाष जोगीवाला सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें