सिरसा: ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र अतिशीघ्र निवारण किया जाएगा और गांव के लोगों को समृद्ध व खुशहाल बनाने के लिए अधिकारी वर्ग भी गांव में जाकर ग्रामीणों की सभी समस्याओं का शीघ्रता से निवारण करें। यह उद्गार सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने अपने ऐलनाबाद हल्का के दौरे के दौरान गांव मिर्जापुर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। श्री तंवर ने अपने एक दिवसीय ऐलनाबाद दौरे के दौरान क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों को धन्यवाद करने के साथ-साथ उनकी समस्याएं भी सुनी और गांववासियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया। श्री तंवर ने आज प्रताप नगर, अमृतसर कलां, ठोबरिया, तलवाड़ा खुर्द, ढाणी मौजू, ढाणी बचन सिंह, किशनपुरा, कर्मशाना आदि गांवों का दौरा किया। श्री अशोक तंवर ने कहा कि आपके बीच आने का मकसद एक तो आपका धन्यवाद करना था क्योंकि आपने हरियाणा मेंदूसरी बार कांग्रेस को सत्ता सौंपकर हरियाणा में विकास के नए आयाम स्थापित करने पर जो मोहर लगाई है उससे पूरे प्रदेश के लोगों को ओर अधिक सहुलियतें मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोबारा सत्तासीन होने के बाद अपना धन्यवाद करने का अभियान ऐलनाबाद से शुरु करके आप लोगों का धन्यवाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि आपको दोबारा एक ऐसा अवसर मिल रहा है जिससे आप अपने इलाके के विकास के लिए दोबारा मोहर लगाएंगे लेकिन इस बार यह मोहर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पर लगाकर इलाके का ओर अपने परिवार का सुनहरा भविष्य बनाएं। उन्होंने कहा कि बीपीएल सर्वे में जो भी लाभपात्र वंचित रह गए है उन्हें उनका हक अवश्य मिलेगा और इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही दोबारा सर्वे करवाया जाएगा। श्री तंवर ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व यह चाहता है कि देश का युवा पंचायतों से उठकर आए और गांव स्तर पर भी लोगों की छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान हो इसलिए कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस के ढांचे में फेरबदल करते हुए युवाओं के उत्थान के लिए भारतीय युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाया है जिसके तहत अब पंचायती स्तर से उम्मीदवार चुने जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सदस्यता अभियान का शुभारंभ 4 दिसम्बर से शुरु हो चुका है और आगामी 31 दिसम्बर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी का यह प्रयास है कि नया नेतृत्व पंचायतों से निकलकर आए ताकि गरीब, मजदूर व किसान वर्ग के लोगों को भी राजनीति में पूरी भागेदारी मिल सके और देश खुशहाल बन सके। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भारतीय युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान जोरों से चल रहा है और हरियाणा में भी इस अभियान को लेकर युवाओं में भारी जोश दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, जिला प्रधान होशियारी लाल शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव नवीन केडिय़ा, महेंद्र शर्मा, रमेश भादू, ओमप्रकाश केहरवाला आदि कांग्रेसी नेताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें