सिरसा: जिला में सरकारी विकास कार्यों में प्रयोग की जाने वाली र्इंटों के नए रेट निर्धारित किए गए है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुल्तान सिंह ने बताया कि 23 नवम्बर को ईंटों के तय करने के लिए भट्टा मालिक एसोसिएशन व उनके प्रतिनिधियों की एक मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग के दौरान भट्ठा मालिकों की सहमति से विकास कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली प्रथम श्रेणी के ईंट 2500 रुपए व टाईल ईंट 2800 रुपए प्रति हजार कीमत तय की गई और ईंट की रोड़ी 9 रुपए प्रति घन फुट भा स्थल पर उपलब्ध करवाने पर सहमति हुई। उन्होंने बताया कि इस दर के अलावा परिवहन का खर्चा अलग से तय किया गया है। 1 से 10 किलोमीटर तक 300 रुपए, 11 से 15 किलोमीटर तक 325 रुपए, 16 से 20 किलोमीटर तक 350 रुपए और 20 किलोमीटर से अधिक 5 रुपए प्रति किलोमीटर प्रति हजार अलग से होगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें