नईदिल्ली। आज के समय में हर जगह ठंड पड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उतर भारत के कई इलाकों में कडाके के ठंड पड़ रही है। इसी कारण वहां दो लोंगों की मौत हो गई है। मनमोहित ग्रोवर द्वारा किये गए सर्वें से पता चला है कि कल दिल्ली में लोगों को कडाके की ठंड सामना करना पडा जिस कारण उन्होने बाहर घूमने जाना उचित नहीं समझा। मौसम विभाग का इस मामलें में कहना है कि दिल्ली को इस समय कोहरा का सामना करना पड रहा है तथा जिसका प्रभाव यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार माउनटाबू में हाड कंपकंपा देने वाली ठंड लगातार बढ़ रही है। इसी प्रकार कोहरा का सबसे अधिक प्रभाव उतर प्रदेश में देखने को मिला। कोहरे की वजह मेरठ सबसे ठंडा इलाका रहा तथा सड़क, रेल एंव यातायात पर कोहरे का असर देखने को मिला तथा इसी ठंड के कारण पिछले 24 घंटे में दो लोगों को मौत का सामना करना पडा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें