आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

7.12.09

कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही:मंत्री गोपाल कांडा

सिरसा: अधिकारी विकास कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए निर्धारित समय अवधि में कार्य को पूरा करवाए। कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफकार्यवाही की जाएगी। यह बात गृह, उद्योग, खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय पंचायत भवन में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश ने विका के मामले में नई बुलंदियों को छुआ है। विकास की इस गति को हम सबने मिलकर बरकरार रखना है। जो विकास कार्य जारी है उन्हें अधिकारी निर्धारित अवधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करे ताकि नए कार्यों के मंजूरी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखना है और पारदर्शिता भी रखनी है। उनका प्रयास होगा कि प्रदेश सरकार से सिरसा जिला के विकास के लिए अधिक से अधिक धनराशि लाऊं ताकि जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। श्री गोपाल कांडा ने कहा कि प्रदेश को विकास के मामले में नंबर वन बनाना है इस कार्य में छोटे से लेकर बड़े स्तर के अधिकारियों ने मिलकर प्रयास करने है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके कार्यालय में आए उनकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करे। किसी की साथ भेदभाव करे और निष्पक्ष रहते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली, पानी, बस सेवा, पीले गुलाबी कार्डों के कार्य को प्राथमिकता दे। उन्होंने कहा कि जिला के सौंदर्यकरण की एक विस्तृत योजना बनाई जाए। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव में पीने के स्वच्छ पेयजल, गलियों में सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री कांडा ने कहा कि वे आमजन को मिलने वाली सुविधा उपलबध करवाए और समय-समय पर चैकअप अभियान भी जारी रखे। उन्होंने नगरपरिषद मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यक्षेत्र में आने वाली स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था को ठीक करे सुलभ शौचालयों का निर्माण करे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए पार्कों की देखभाल करे। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि अधिकारियों की कार्यशैली से ही सरकार की छवि का निर्माण होता है इसलिए अधिकारी ईमानदारी से अपना कार्य करे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे रात्रि गश्त बढ़ाए और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने हेतु चौराहों पर सिपाही तैनात करे जिससे यातायात व्यवस्था सढृढ़ हो। इस अवसर गृह,राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए अतिरिक्त जिला उपायुक्त जे.गणेशन ने कहा कि हम सभी ने मिल कर कार्य करना है और विकास कार्यों को जल्दी से पूरा करवाना है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी अधिकारी ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे तथा जनसमस्याओं का निपटान भी समय पर किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव, उपमंडलाधीश सिरसा एस.के सेतिया, एसडीएम ऐलनाबाद मनजीत सिंह, नगराधीश बलराज जाखड़,रोडवेज महाप्रबंधक जोगेंद्र सिंह गोबिंद कांडा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष अधिकारी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें