सिरसा: मुल्तानी कालोनी स्थित भगवान शिव मन्दिर ट्रस्ट द्वारा रविवार 13 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मात्र 10 रूपये में जरूरतमंद मरीजों की मधुमेह जांच की जाएगी व मधुमेह से पीडि़त मरीजों की जांच डबवाली रोड स्थित लाईफकेयर हस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक डा० दिनेश गिजवानी द्वारा की जाएगी। यह जानकरी देते हुए डा० गिजवानी ने कहा कि यद्यपि मधुमेह का कोई ईलाज नहीं है परन्तु मधुमेह को अनुशासित जीवन, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम तथा दवाईयों से नियन्त्रण में रखा जा सकता है। मधुमेह रोगियों को अपने ब्लड शूगर को नियंत्रण में रखना अति आवश्यक है। अनियन्त्रित मधुमेह के कारण थकावट, अस्वस्थ्ता, बेचैनी, अधिक पेशाब आना, अधिक प्यास लगना, अधिक भूख लगना जैसे प्राथमिक लक्षण हो सकते हैं। उपचार के प्रति असावधानी से अनेकों जटिल समस्याएं जैसे हृदय रोग, नेत्र दोष, गुर्दे में दोष एवं स्नायु तंत्र की कमजोरी या गैंगरीन आदि भयंकर रोग उत्पन्न हो सकते हैं। मधुमेह रोगी को नियमित रूप से ब्लड प्रैशर तथा वर्ष में कम-से-कम दो बार खून में वसा की जांच अवश्य करवानी चाहिए। जबकि पूरे वर्ष में आँखों की जांच एक बार, गुर्दे की क्षति का पता लगाने हेतु वर्ष में दो बार खून व पेशाब की जांच करवानी चाहिए। मधुमेह रोगी को किसी भी प्रकार की चोट व खाज-खुजली का तुरन्त ईलाज करवाना चाहिए। इसके अतिरिक्त उसके लिए बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू तथा शराब का सेवन अत्यन्त खतरनाक है तथा उसे इसका तुरन्त त्याग कर देना चाहिए। रोगी को प्रतिदिन 25 से 30 मिनट नियमित व्यायाम करना चाहिए, पैदल चलना एक श्रेष्ठ एवं सुविधाजनक व्यायाम है। रोगी को अपनी दिनचर्या में जीवन शैली के अनुरूप आवश्यक कैलोरी सीमा के अन्दर संतुलित आहार को अलग-अलग भोजन के समय में बांटकर लेना चाहिए। मधुमेह रोगी को चाहिए कि वह अपनी दवाई की तुलना दूसरे मधुमेह के रोगी से न करें। यह जानकारी देते हुए शिविर के संयोजक राजेश मेहता ने बताया कि जांच के उपरान्त जरूरतमंद मरीजों को यथासम्भव दवाईयां नि:शुल्क दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त हृदय, गुर्दा एवं छाती रोग व पेट की बीमारियों से सम्बन्धित मरीजों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में केवल पंजीकृत मरीजों की जांच की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें