आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

8.12.09

मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करते सिरसा के पशु हस्पताल के अधिकारी एवं चिकित्सक

सिरसा: गत सप्ताह स्थानीय बरनाला रोड स्थित न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में दो माह के गाय के बछड़े के पीछे चार-पांच आवारा कुत्ते उसे दौड़ा-दौड़ा कर उसकी जगह-जगह से बोटियां नोच रहे थे। बछड़े को इस हालत में जब श्री मारूति गौधन सेवा समिति के रिक्शाचालक चन्द्रशेखर ने देखा तो उसने इस हृदयविदारक दृश्य की जानकारी जीव जन्तु कल्याण अधिकारी एवं श्री मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता को दी। यह जानकारी देते हुए रमेश मेहता ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में जानकारी मिली तो वे तुरन्त मौके पर पहुंचे तथा उक्त खून से लथपथ तथा बेहोशी की हालत में बछड़े को समिति के रिक्शा में डालकर खैरपुर स्थित सरकारी पशु चिकित्सालय में पहुंचे तो वहां उन्होंने पाया कि उक्त हस्पताल में कोई भी कर्मचारी चिकित्सक नहीं था। इस पर उन्होंने पशु चिकित्सालय के इंचार्ज डा० विद्याधर बांसल से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया जिस पर डा० बांसल ने बताया कि वे कहीं बाहर गए हुए हैं तो आप हस्पताल के अन्य कर्मचारी बलवन्त से सम्पर्क करें। श्री मेहता ने जब उक्त कर्मचारी बलवन्त से मोबाईल द्वारा सम्पर्क किया तो उनका स्विच ऑफ था। जब इसकी जानकारी देते हुए श्री मेहता ने डा० बांसल को बताया तथा कहा कि बछड़े की हालत अति गम्भीर है तो डा० बांसल ने कहा कि आप उक्त घायल बछड़े को कर्मचारी बलवन्त के घर पर ले जाएं। तो श्री मेहता घायल बछड़े को डालकर कर्मचारी के घर पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था। उल्लेखनीय है कि मई-2005 में प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के सभी ब्लॉक एवं जिला स्तर के हस्पतालों को बेसहारा तथा पालतू पशुओं की चिकित्सा हेतु 24 घंटे एमरजैंसी के निर्देश दिए थे। जब मुख्यमंत्री इस घोषणा की जानकारी श्री मेहता ने डा० बांसल को दी तो वे बिफर गए। इस प्रकार डॉ० विद्याधर बांसल की टालमटोल नीति से कुल 3 घंटे तक बछड़ा तडफ़ता रहा तथा आखिरकर उसकी मौत हो गई। श्री मेहता ने जिला प्रशासन की जानकारी में यह घटना लाते हुए कहा कि बेगू रोड स्थित पशु हस्पताल में अस्थाई कर्मचारियों की फौज भर्ती की हुई है जो कि अधिकारियों के घरों पर काम कर रहे हैं तथा अधिकारियों की सेवा में हर समय उपस्थित रहते हैं। परन्तु उक्त कर्मचारी अपने क्षेत्र में किसी भी पशु के साथ हुई दुर्घटना पर मौके पर नहीं पहुंचे हैं। इस प्रकार सरकार द्वारा इन हस्पतालों में व्यर्थ ही दवाईयां तथा कर्मचारियों को वेतन वितरित किया जा रहा है। श्री मेहता ने कहा कि नियमानुसार एक नगरपरिषद् क्षेत्र में दो पशु चिकित्सालय नहीं हो सकते। इस प्रकार इस एक सरप्लस हस्पताल को अन्यत्र कहीं स्थापित किया जाए जहां पर बेसहारा पशुओं को तुरन्त ईलाज मिल सके। बछड़े की मौत से दुखी जीव जन्तु कल्याण अधिकारी श्री मेहता ने बताया कि वे शीघ्र ही डा० बांसल पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तथा मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगे एवं इसकी जानकारी मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा जीव जन्तु कल्याण बोर्ड को देंगे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें