सिरसा: गत दिवस शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड के तत्वधान शहर में आगामी सप्ताह से मोबाईल वस्त्र बैंक नाम से चार रिक्शा ट्रालियां चलाई जा रही हैं जिसका विधिवत शुभारम्भ रविवार 13 दिसम्बर को जिला बार एसोसिएशन के प्रधान व जिला पार्षद सुरेश मेहता द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड के सचिव विजय कम्बोज तथा मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी पृथ्वी सिंह जे.ई. ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मोबाईल वस्त्र बैंक का उद्देश्य शहर में घर-घर जाकर पुराने वस्त्र तथा अनुपयोगी वस्तुएं कम्बल, जर्सी, गर्म वस्त्र, बूट, जुराबें, खिलौने आदि एकत्रित करना है जिसे शहर में विभिन्न स्थानों पर झोंपड़-पट्टी में प्रवासी मजदूरों तथा आर्थिक रूप से पिछड़ी बस्तियों में वितरित किया जाएगा ताकि आगामी दिनों में कंपकंपाती ठंड में उक्त लोगों के परिवार तथा उनके बच्चों को राहत मिल सके। श्री कम्बोज ने नगरवासियों विशेषकर महिलाओं से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा संचालित रिक्शा प्रत्येक दिन शहर के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर अनुपयोगी गर्म वस्त्र एकत्रित करेंगी जिसमें शहरवासियों का सहयोग प्रार्थनीय है। उन्होंने नगरवासियों से इस महायज्ञ में आहुति डालने का आह्वान किया है तथा नगरवासियों विशेषकर माताओं-बहनों से इस सम्बन्ध में आज से ही अधिक-से-अधिक सहयोग की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें