सिरसा: शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा तथा नेहरू युवा केन्द्र सिरसा के संयुक्त तत्वाधान में तथा डॉ. सहारण के नेतृत्व में गत दिवस जिले के गांव झिड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत झिड़ी के सरपंच गुरचरण सिंह, पटवारी पवन कुमार तथा बाबा दीप सिंह युवा क्लब झिड़ी के प्रधान लखविन्द्र सिंह ने की। इस रक्तदान शिविर में कुल 62 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर सरपंच गुरचरण सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि शिव शक्ति ब्लड बैंक की ओर से विभिन्न प्रकार के शिविर गांवों में लगाए जा रहे हैं जिससे आम लोगों में जागरूकता आ रही है तथा लोग रक्त दान को लेकर प्रोत्साहित हो रहे हैं। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के प्रवक्ता अमित कौशिक ने सभी लोगों को जानकारी दी कि प्रत्येक रक्तदाता उनकी नई वेबसाईट पर अपना नाम व पूरा रिकार्ड देख सकता है। इस शिविर को सफल बनाने में में बलवीर सिंह नम्बरदार, सुरेन्द्र सिंह नम्बरदार, भागीरथ सिंह पटवारी, मालसिंह पटवारी का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी शिव शक्ति ब्लड बैंक के कार्यकारी अधिकारी व प्रेस प्रवक्ता प्रेम कटारिया ने दी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें