सिरसा: यहाँ के बरनाला रोड पर प्रकाश रत्ना काम्प्लेक्स में आंध्रा बैंक की हरियाणा की 19 वी शाखा का उदघाटन युध्बीर ख्यालिया,उपायुक्त सिरसा द्वारा रिबन काटकर और बैंक के संस्थापक डॉ भोगाराजू पत्ताभी सीतारामय्या के चित्र के समक्ष दीप जलाकर शाखा का उदघटन किया गया, उपस्तिथजानो को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा की बैंको ने आर्थिक मंदी के दौरान भी भारत देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत रखा है,जिससे लोगों का बैंको के प्रति रुझान बढा है,और सहायक महाप्रंधक अश्वनी मित्तल ने पत्रकारों को बताया की आंध्रा बैंक की स्थापना 1923 में मछलीपत्तनम नमक जगह से की गयी थी और आज पूरे भारत में आंध्रा बैंक की 1542 शाखाएं हैं और बैंक में लोक्कर की सुविधा के साथ साथ इन्टरनेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग,अंतर्राष्ट्रीय डेबिट कार्ड भे उपलब्ध करवाया जाएगा, इस अवसर पर उनके साथ आंध्रा बैंक के सहायक महाप्रबंधक अश्वनी मित्तल,उप महाप्रबंधक वी.एस शर्मा के साथ अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें