फतेहाबादः यहां से चार किलोमीटर दूर फतेहाबादभूना रोड़ पर गांव बिसला के बस स्टेंड पर सोमवार को हुए एक बस हादसे में बस चालक कृष्ण कुमार निवासी गांव गुनियाना कैथल की सहित पांच लोग गभीर रुप से घायल हो गए। बस चालक की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैथल डिपो की बस फतेहाबाद से चंडीगढ जा रही थी कि फतेहाबाद भूना रोड़ पर गांव बिसला के बस अड्डे के पास बिसला की ओर से एक मोटरसाईकिल अचानक सड़क पर आ गया। मोटरसाईकिल को बचाने की कोशिश में बस बिसला बस अड्डे के पास एक वृक्ष से जा टकराई। जिससे वृक्ष के पास बंधी एक भैंस की मौत हो गई व बस चालक कृष्ण कुमार बस के अंदर ही फंस गया। बस जिस पेड़ से टकराई उसके पास ही साईकिल रिपेयर का एक खोखा था जिस पर काफी संチया में लोग बैठे थे लेकिन बस चालक ने बस को लोगों पर चढ़ने से बचा लिया। मोटरसाईकिल पर सवार गांव धारनिया निवासी हनुमान व गुलाब बस में सवार भूना निवासी नरव्ंद्र व ऐलनाबाद निवासी हरमिंद्र घायल हो गए। गभीर रुप से घायल हरमिंद्र को फतेहाबाद से अग्रोहा रैफर कर दिया गया है। सड़क दुर्घटना की सूचना तुरंत हाईवे ट्रेफिक मोबाईल को दी गई। हाईवे पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पंहुच गई व सभी घायलों को एबुलैंस में डालकर फतेहाबाद के सरकारी हस्पताल में लाया गया। कैथल डिपो की बस का चालक दुर्घटना के बाद बस के अंदर ही फंसकर रह गया। बिसला अड्डे पर मौजूद लोगों ने पिचकी बस से रस्से बांधकर ट्रैटर से बस के पिचके हिस्से को खींचा जिस पर ड्राईवर को बाहर निकाला जा सका। दुर्घटना में बस चालक की एक टांग टूट गई है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें