सिरसा(प्रैसवार्ता)जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी सिरसा एवं श्री मारूति गौधन सेवा समिति के प्रधान रमेश मेहता ने प्रशासन को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने उन नालों को ढकने की व्यवस्था करने के प्रति आग्रह किया है जिनके कारण प्रतिदिन नगरवासी तथा गौधन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री मेहता ने बताया कि डबवाली रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा के समीप एक नाला जिसके माध्यम से सीवरेज के पानी की निकासी शहर से बाहर की जाती है, लगभग 6 महीनों से खुला पड़ा है। यह नाला बहुत-सी ऐसी दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है जिसके कारण कई शहरवासी घायल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इसी नाले में एक गाय गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई थी जिसे उनकी समिति के सदस्यों ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था तथा उस समय भी प्रशासन को इस मौत का कुँआ बन चुके नाले को ढकने की व्यवस्था करने के लिए निवेदन किया गया था लेकिन अभी तक प्रशासन नहीं चेता है जिसके चलते क्षेत्रवासियों तथा गौभक्तों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासी प्रशासन के इस नकारात्मक रवैये को देखते हुए शीघ्र ही एक बैठक कर विरोध करने के बारे में निर्णय लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि क्षेत्रवासियों और गौभक्तों का रोष फूटकर तीक्ष्ण रूप धारण कर ले, प्रशासन को चाहिए कि इस जानलेवा नाले को तुरन्त ढकने की व्यवस्थाा करे तथा लोगों के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें