आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

23.10.09

सावधान! कहीं जिम ही न ले ले जान!

जयपुर। जिम में जाकर स्लिम ट्रिम और फिट हो सकते हैं। फिल्मी स्टारों की तरह बॉडी बना सकते हैं। शायद यही सोचकर शहरों में लड़के लड़िकयां बड़ी तादाद में जिम का रुख कर रहे हैं। लेकिन जिम जाने से पहले हो जाइए सावधान। क्योंकि कभी-कभी जिम जानलेवा भी हो सकता है।
जिम की वजह से जयपुर में एक घर का चिराग बुझ गया। बृजेंद्र जयपुर का एक युवा मॉडल था। वो सलमान खान की तरह बॉडी बनाकर फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाना चाहता था। उसकी यही चाहत उसे जिम तक ले गई। वो हर रोज घंटों जिम में कसरत करता और बिना रुके इस ट्रेडमिल पर दौड़ता रहता।
लेकिन बीते मंगलवार वो दौड़ते-दौड़ते ढेर हो गया। मंगलवार को बृजेंद्र ने दौड़ना शुरू किया ही था कि वो अचानक ट्रेडमिल से गिर गया और अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। बृजेन्द्र मौत किसकी लापरवाही से हुई। उसकी मौत का जिम्मेदार कौन है ये तो जांच का विषय है। लेकिन एक बात तो साफ है बिना डॉक्टरी सलाह के जिम में बॉडी बनाना इसी खतरे से कम नहीं है।
डॉक्टरों का भी मानना है कि ज्यादा वर्कआउट करना और क्षमता से ज्यादा वजन उठाना खतरे से खाली नहीं है। खासकर दमा और हार्ट के पेशेंट को डॉक्टरों की सलाह के बिना दौड़ना तक नहीं चाहिए। जाहिर है बृजेंद्र के मामले भी ऐसी ही लापरवाही रही होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

2 टिप्पणियाँ:

अगर जिम में कोई ट्रेनर है तो फिर कोई परेशानी नही होती.. जिम जाने से पहले ये कन्फर्म कर लेना चाहिए कि क्या ट्रेनर खुद ट्रेंड है या नहीं है

aji kisi ne kaha hain ki ati hamesha buri hoti hain .....agar body banani hi hain to kisi ki dekh rekh me hi sahi tarike se banaye anyatha body banegi to nahi balki body rahegi hi nahi

एक टिप्पणी भेजें