सिरसा( न्यूजप्लॅस) जिला भर में सीडी व डीवीडी विके्रता युवाओं में अश्लीलता परोसने में जुटे हुए हैं। जपपद में ब्लयू फिल्मों की सीडी व डीवीडी की सरेआम बिक्री के साथ-साथ मोबाइल में ब्लयू क्लिप डाऊनलोड करने का काम तेजी पकड़ रहा है,जिस कारण कैसेट रिकार्डिंग वगैरह की दुकान चलाने वालों के अतिरिक्त अनेक मोबाइल विके्रता ब्लयू फिल्म फोटोज प्राप्ति का केन्द्र बन गए हैं। पुलिस प्रशासन इससे बेखबर है,कहना ज्यादती होगी, मगर इस गौरखधंधे को रोकने में पुलिसिया तंत्र जरूर असफल है। 'न्यूजप्लॅस' को मिली जानकारी के अनुसार पहले बाजार में ब्लयू फिल्मों की सीडी ही बेची जाती थी,मगर नई तकनीक विकसित होने के कारण डीवीडी आ गई है। एक सीडी में अधिकांशत: एक ही फिल्म होती थी,जबकि डीवीडी कई-कई फिल्मों को अपने में समेट लेती है। एक सीडी में 80 मिनट तक की रिकार्डिंग होती है, जबकि डीवीडी में करीब 8 घंटे तक की फिल्म रिकार्ड हो जाती है, इसी वजह से ग्राहक सीडी के स्थान पर डीवीडी को प्राथमिकता देने लगे हैं। नकली रिकार्डेज डीवीडी केवल 25 रूपए से 40 रूपए तक मार्केट में उपलब्ध है और यदि कोई ग्राहक डीवीडी या सीडी खरीददारी के पैसे लगाए बिना अश्लीलता का भौंडा प्रदर्शन देखना चाहे, तो दुकानदार डीवीडी को एक दिन अथवा रात के लिए केवल 20 रूपए में किराये पर भी उपलब्ध करवाने की सुविधा देते हैं। ब्लयू फिल्मों के शौकिन लोग एक साथ कई फिल्में देखकर अपना शौक पूरा कर लेते हैं। इस गौरखधंधें में, जहां दुकानदार खूब चांदी कूट रहे हैं, वहीं युवा वर्ग व स्कूली छात्र-छात्राएं डीवीडी के चक्कर में फंसकर पथभ्रष्ट हो रहे हैं। समाज को गर्त में ले जा रहे इस धंधें के मुख्य केन्द्र हिसार व हनुमानगढ़ बताए जाते हैं, जहां से हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में फिल्में उपलब्ध हो जाती हैं। अश्लीलता परोसने के इस धंधें में चर्चित रहे अनेक सैक्स कांडों का काफी योगदान होता है और इन कांडों के फर्जी नामों पर खूब सीडी व डीवीडी बिकती हैं। कथित तौर पर अनेक मोबाइल दुकानों के संचालकों के कम्प्यूटर में ढेर सारी अश्लीलता सामग्री मिल जाती है, जो ग्राहकों को ब्लयू टूथ या अन्य तरीकों से मोबाइलों पर परोस्ते हैं। इस प्रकार जिला भर में डीवीडी व सीडी के अलावा अब मोबाइल में ब्लयू फिल्में व फोटो मिलना आम बात हो गई है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें