आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

20.10.09

मजदूर की मौत पर बवाल, कंपनी पर पथराव

गुड़गांव। गुड़गांव की ऑटोमोबाइल कंपनी रीको में एक श्रमिक की मौत पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। मुआवजे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के आह्वान पर करीब 60 कंपनियों के 80 हजार कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। रीको मैनिजमंट के खिलाफ ऐक्शन को लेकर मजदूरों ने मंगलवार सुबह एनएच 8 को भी कुछ देर के लिए जाम किया। इसके बाद मजदूरों ने रिको फैक्ट्री पर पथराव भी किया। हालात बिगड़ते देख गुड़गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, मजदूरों के तेवरों को देख रेवाड़ी, बावल, उद्योग विहार, मानेसर खांडसा की कई फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं। सभी कर्मचारी अपनी कंपनियों के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। गौरतलब है कि बहरामपुर-खांडसा रोड स्थित ऑटो रीको ऑटो पार्ट नामक इस ऑटोमोबाइल कंपनी के गेट पर रविवार रात को मजदूरों के झगड़े में श्रमिक की मौत हो गई थी। श्रमिकों का आरोप है कि बाउंसरों की पिटाई और फायरिंग से वर्कर अजीत यादव की जान गई। इसके खिलाफ कंपनी के कर्मचारियों ने पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर लाल झंडों और डंडों से लैस होकर प्रदर्शन किया था। लेबर यूनियन की मांग है कि कंपनी के मालिक अरविंद कपूर और वाइस प्रेजिडेंट के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें