नई दिल्ली। सरकार सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर सकती है। इसकी वजह है सरकार की ओर से डीलरों को बढ़ाया जाने वाला कमिशन। प्रति किलोलीटर पेट्रोल पर कमिशन 1028 रुपये से बढ़ाकर 1098 रुपये और प्रति किलोलीटर डीजल पर 630 से बढ़ाकर 670 रुपये कर दिया गया है। इसकी वजह से पेट्रोल 7 पैसे और डीजल 4 पैसे महंगे हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक सरकार यह खर्चा उपभोक्ताओं पर डालने का मन बना चुकी है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। इससे देश की सार्वजनिक तेल मार्केटिंग कंपनियों पर बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से सरकार के साथ-साथ कंपनियों को भी कुछ हद तक राहत जरूर मिली है, लेकिन अगर ग्लोबल बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी का रुख बना रहा तो सरकार के लिए पेट्रो मूल्यों को मौजूदा स्तर पर अधिक दिन तक स्थिर रखना संभव नहीं हो पाएगा। पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इतना तय है कि अगर पेट्रो उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी ज्यादा नहीं होगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक से डेढ़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होने के आसार कम हैं। इसके साथ-साथ इस बार घरलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी किए जाने की आशंका है, जिसे पिछली बार नहीं बढ़ाया गया था।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें