जींद, (हरियाणा) अलेवा थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी पति तथा देवर को गिरतार किया है। गिरतार किए गए दोनों आरोपियों को इलाक ा मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से मजिस्ट्रेट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
भिवानी निवासी प्रवीण ने क्फ् अतूबर को अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन सुदेश की शादी लगभग सात वर्ष् पूर्व गांव दुडाना निवासी इंद्रवेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से सुसरालीजन सुदेश को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। हर रोज की प्रताड़ना से तंग आकर क्फ् अतूबर शाम को सुदेश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति इंद्रवेश, देवर सतपाल, सास प्रेम देवी, ससुर गंगाराम के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। सोमवार रात को पुलिस ने पति इंद्रवेश तथा देवर सतपाल को गिरतार किया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें