बगदाद के रजा खलीफा(९००-३४) को ज़िन्दगी के अन्तिम १६ वर्ष तक भीख मांगकर गुजरा करना पड़ा गियाना(अफ्रीका) में बियूविस का राजा प्रतिदिन नए सिहांसन पर बैठकर राज करता था उसके लिए हर रोज नया सिहांसन तैयार किया जाता था स्काटलैंड के एक परिवार के १७ भाई एक ही बिस्तर पर सोते थे औरंगजेब का दरबारी अरबी कवि दझिर अपनी सेवाओ के बदली शाही खाजने में १० वर्ष तक २ मुठ्ठी हीरे लेता रहा था देवी देवताओ की कृपा पात्र बनने के लिए बडोदा(गुजरात) के शासक खंडेराव ने कबूतरों के ४२ जोडो का विवाह पर एक करोड २० लाख रुपये खर्च किए थे शिकार के समय घोडे के घायल होने पर फ्रांस के टरेसन नामक एक व्यक्ति ने १७० किलोग्राम के घोडे को अपने कंधो पर उठाकर २ किलोमीटर दूर अस्पताल पहुँचाया था अफ्रीका के अहीर देश में एक सैनिक ने बोनू प्रदेश की एक स्त्री के मटके का ढक्कन उतार लिया तो बोनू के शासक अमीर आली इर्बन इज ने १००० घुड़सवारों के साथ अहीर पर हमला कर दिया इस हमले में ढक्कन तो मिल गया, मगर ७० योद्धा मारे गए मनमोहित ग्रोवर(प्रैसवार्ता)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें