सिरसा(सिटीकिंग) पब्लिक हैल्थ सिरसा की उपमंडल न:(5) में लाखों रूपये का एल.पी.ऐ घोटाला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी अनुसार इस उपमंडल में सभी प्रकार बेगार, समस्त खर्चों की पूर्ति तथा विभागीय भ्रष्ट तंत्र की जेब भरने के लिए एल.पी.ऐ यानि लोकल परचेज के फर्जी व बोगस बिलो का सहारा लिया जाता है और यह ठॅगी-ठोरी पिछले काफी समय से चल रही है। नाम न छापने की शर्त पर एक विभागीय ठेकदार ने बताया कि कुछ दुकानदार सामान न देकर केवल बिल देते है और बिल ऐवज में दस प्रतिशत तक लेते हैं। यदि पिछले तीन वर्षों का इस उपमंडल की एल.पी.ऐ और संबंधित दुकानदारों के रिकार्ड का मिलान, तथा एल. पी. ऐ में दिखाये गये सामान व पुराने सामान इत्यादि की गंभीरता से जांच की जाये, तो लाखों रुपयों के घपलों से पर्दा उठ सकता है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें