आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

24.10.09

सिरसा जिला ने रचा रक्तदान के क्षेत्र में नया इतिहास

सिरसा(प्रैसवार्ता) रक्तदान के क्षेत्र में सिरसा जिला ने नया इतिहास रचा है। 1 जनवरी 2010 से सिरसा जिला देश के विभिन्न क्षेत्रों में रक्त की पूर्ति करने में सक्षम होगा। जिला ने स्वैच्छिक रक्तदान में शत् प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है। यह बात इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी जिला सिरसा ब्रांच के प्रैजीडेंट एवं जिला उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने स्थानीय सी एम के नैशनल गल्र्ज कॉलेज में हरियाणा स्टेट ब्लड ट्रांसफूजन कौंसिल और इण्डियन रैडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित नया साल नया सवेरा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में रक्तदान के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक्शन प्लान तैयार की जाएगी जिसके पश्चात जरुरत पडऩे पर मरीज रक्त का नहीं बल्कि रक्त मरीज का इंतजार करेगा और खून की कमी के कारण किसी का जीवन खतरे में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि आज सिरसावासियों के लिए सबसे पवित्र दिन है जहां रक्तदान की प्रेरणा को लेकर सेमिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान की प्रेरणा के लिए चल रही कार्यशाला व हेमकॉन 09 कार्यक्रम से मानवता और इंसानियत की तरंग निकलकर दुनिया के कोने-कोने में अपना संदेश पहुंचाएगी। श्री ख्यालिया ने अपने वक्तव्य के आरंभ में जय रक्तदाता के नारे का उद्घोष किया और कहा कि सिरसा से 'जय रक्तदाताÓ के नारे की गूंज न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे देश में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान के मामले में सिरसा दूसरों के लिए न केवल एक उदाहरण बन गया है बल्कि जिस तरह से रक्तदान के लिए लोग आगे आ रहे है वह दिन भी दूर नहीं जब सिरसा अन्य जिलों की रक्तपूर्ति भी करने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान को दिमाग से तैयार करेंगे और लागू दिल से करेंगे। इस प्लान को सफल बनाने के लिए पूरी कार्यक्षमता का इस्तेमाल होगा और रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं व समाजसेवियों की भागेदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने अपने संबोधन में रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के मूलमंत्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक रक्तदानी प्रेरित करके एक रक्तदानी ओर बनाएं और एक रक्तप्रेरक अपना दायित्व समझकर एक ओर रक्तप्रेरक बनाएं तथा एक वर्ष में चार बार रक्तदान करने का लक्ष्य निर्धारित करें तो यह मिशन सफल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अपना और अपने बच्चों का जन्मदिन भी रक्तदान करके मनाना चाहिए ताकि रक्तदान की अलख जगाई जा सके। इस अवसर पर उप-निदेशक ब्लड सेफ्टी हरियाणा एवं इंटरस्टेट ब्लड ट्रंासफूजन की चेयरपर्सन डा. जसजीत कौर ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में खासकर युवाओं में जुनून पैदा करने की जरुरत है। उन्होंने जिला प्रशासन और रक्तदान के क्षेत्र से जुड़ी समाजसेवी स्ंास्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान के लिए प्रेरित करने के मामले में सिरसा से बेहतर जगह नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि रक्त की जरुरत पूरी करने के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि सुरक्षित खून को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर कुल जनसंख्या का एक प्रतिशत लोग भी रक्तदान के लिए आगे आए तो पूरे सालभर के लिए जरुरत पूरी हो जाती है। इस मौके पर डा. वेद बैनीवाल ने रक्तदान को पूजा सामान बताया और कहा कि रक्त का विकल्प नहीं हो सकता इसलिए रक्त से बढ़कर दान नहीं है। हमारे द्वारा किया गया रक्त किसी जरुरतमंद की जिंदगी बचाने में कारगर साबित होता है। उन्होंने कहा कि रक्त के क्षेत्र में गांव स्तर पर आत्मनिर्भर होना चाहिए। समारोह में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के चेयरपर्सन श्रीमती किरण ख्यालिया, उपमंडल अधिकारी नागरिक एस.के सेतिया, समाजसेवी प्रवीण बागला, सी.एम.ओ प्रताप धवन सहित विभ्रिन्न विभागों के अधिकारी व सामाजिक संस्थाओं के रक्तदान प्रेरक मौजूद थे।

1 टिप्पणियाँ:

बधाई

http://dunalee.blogspot.com/

एक टिप्पणी भेजें