हरियाणा : हरियाणा के विधानसभा चुनावों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुए मतदान में अब हिंसा की खबरें आ रही हैं। हरियाणा की हिंसा में कैथल में एक पोलिंग एजेंट की हत्या कर दी गई। यह घटना कैथल के गुल्हा विधानसभा क्षेत्र की है। कांग्रेसी कैंडिडेट दिल्लू राम और निर्दलीय कुलवंत बाजीगर के समर्थकों के बीच हुए झड़प में एक पोलिंग एजेंट की हत्या हो गई है। मृतक का नाम ज्योति राम(48) है। यह निर्दलीय कुलवंत का पोलिंग एजेंट था।
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पक्के इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियो और डिजिटल कैमरों से नजर रखी जा रही है। उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई है। उनके वादे, दावे और दलीलों का कितना असर पड़ा जनता पर हुई है वो आज तय हो जाएगा। मतदान के बाद वोटों की गिनती 22 अक्टूबर को होगी और सरकार बनाने का काम 25 अक्टूबर तक पूरा होगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें