जींद (हरयाणा):- रेलवे पुलिस ने बरसोला रेलवे स्टेशन पर चार माह पूर्व सहायक स्टेशन मास्टर से मारपीट करने, फिरौती मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
बरसोला रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सहायक स्टेशन मास्टर लाल सिंह ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि २९ मई २००९ को वह स्टेशन पर तैनात था। उसी समय गांव बरसोला निवासी बिजेंद्र अपने एक अन्य साथी के साथ शराब पीकर स्टेशन पर आया। जब उसने दोनों को स्टेशन से जाने के लिए कहा तो दोनों उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। रेलवे पुलिस ने लाल सिंह की शिकायत पर बिजेंद्र तथा एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरूं कर दी थी। सोमवार रात को पुलिस ने आरोपी गांव जुलानी निवासी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें