जींद (हरियाणा) शहर थाना पुलिस ने रात को अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से चरस तथा एक स्कूटर बरामद किया है। जबकि एक नशीले पदार्थों का तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रामराये गेट निवासी अजय तथा अजमेर बस्ती निवासी कश्मीर सिंह नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। शनिवार रात को बाहर से नशीले पदार्थों की डील हो रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर रामराये गेट पर खड़े अजय को धर दबोचा। अजय की तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से कुछ ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस रेड पड़ने की भनक लगते ही अजय के पास खड़े दो व्यक्ति स्कूटर पर सवार होकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर मंयुसिपल कमेटी चौक पर स्कूटर सवारों को घेर लिया। इसी दौरान स्कूटर के पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया जबकि स्कूटर चालक को पुलिस ने धर दबोचा। उसकी तलाशी लिए जाने पर उसमें से चरस बरामद हुई। स्कूटर चालक की पहचान अजमेर बस्ती निवासी कशमीर के रूप में हुई जबकि फरार होने वाले व्यकित की पहचान गांव मिताथल (भिवानी) निवासी पप्पू के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें