आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

17.9.09

निगम के कर्मचारियों ने रखी हड़ताल

जींद:- भारतीय जीवन बीमा निगम नरवाना शाखा के कर्मचारियों ने हड़ताल की। यह हड़ताल वेतन संशोधन के मुद्दे पर की गई। इसका नेतृत्व नरवाना शाखा के प्रधान सत्यनारायण ग्रोवर ने किया। एनजेडआइईए के शाखा समिति के सचिव मलविन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे देश में केन्द्रीय व राज्यों के सभी क्षेत्रों में वेतन वार्ता सम्पन्न होने के बाद नए वेतनमान लागू हो चुके है जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम में वेतन संशोधन अगस्त 2007 से देय है। इस तरह देश के सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले बीमा क्षेत्र का वेतन संशोधन न करके सरकार सबसे बड़े आर्थिक क्षेत्र से सौतेला व्यवहार कर रही है। अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ की नरवाना इकाई बीमा क्षेत्र प्रबन्धन से शीघ्र वेतन संशोधन वार्ता सम्पन्न करने की माग करती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र वेतन संशोधन मुद्दे पर वार्ता सम्पन्न नहीं की तो कर्मचारी वर्ग लंबे संघर्ष के लिए मजबूर होगा।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें