जींद (हरियाणा) :- जिलेभर में बुधवार को निवर्तमान शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मांगेराम गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं हजकां नेता बृज मोहन सिंगला, निर्दलीय उमीदवार बलवंत सिंह दालमवाला, सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजू मोर, इनेलो प्रत्याशी कलीराम पटवारी, नरवाना विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी पृथी सिंह सहित सोलह प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। जींद विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान परिवहन तथा शिक्षा मंत्री मांगेराम गुप्ता अपने समर्थकों सहित पुरानी अनाज मंडी में एकत्रित हुए। बाद में जलूस की शタल में शタति प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी बीएस लोहिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गुप्ता के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में उनकें बेटे महाबीर गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया और अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया। हजकां नेता एवं पूर्व मंत्री बृज मोहन सिंगला अपने समर्थकों के साथ रेलवे जंタशन पर एकत्रित हुए और जलूस की शタल में शタति प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय एवं समाजसेवी बलवंत सिंह दालमवाला अपने गांव से ही समर्थकों के साथ काफिले के रूप में जींद पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी बीएस लोहिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सफीदों विधानसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी कलीराम पटवारी, भाजपा प्रत्याशी राजू मोर शタति प्रदर्शन करते हुए सफीदों लघु सचिवालय पहुंचे और एसडीएम सत्यवान इंदौरा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों प्रत्याशियों के नौ समर्थकों ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किए। दोनों प्रत्याशियों ने अपना मुチय व्यवसाय खेतीबाड़ी बताया। नरवाना विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी पिरथी सिंह ने अपने समर्थकों सहित लघु सचिवालय में निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा करवाया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें