सिरसा(हरियाणा) : नामांकन भरने की प्रक्रिया को शुरु होने में अभी दो सप्ताह का समय बाकी है, लेकिन चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने अपने लंगर-लंगोट कसने के साथ-साथ मतदाताओं को लुभाने के अजीबो-गरीब तरीके भी इस्तेमाल करने शुरु कर दिए हैं। डिंगमंडी निवासी युवक कृष्णचंद शर्मा ने सोमवार को सिरसा की अनाजमंडी में जनसभा कर सिरसा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सिरसा जिले में सबसे बड़ी समस्या कुंवारे युवकों की लगातार बढती जा रही संख्या है और गांवों में बहुत से युवक 30 की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन लड़कियों की कमी के कारण उनकी शादी नही हो पा रही है। कृष्णचंद शर्मा कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक चुना तो वे सभी कुंवारे युवकों की शादी करवा देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए लड़कियां चाहे दूसरे प्रदेशों से ही क्यों न लानी पड़े, पर किसी युवक को कुंवारा नहीं रहने दिया जाएगा !!!
2 टिप्पणियाँ:
हा...हा.. अजीबो गरीब देश है भाया उम्मेदवार कोई भी वादों कर सके, क्यूंकि पुरो कारणों कोई जरुरी तो नहीं है
na no man tel hoga na radha nachegi.narayan narayan
एक टिप्पणी भेजें