आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

13.9.09

कार्यशाला आयोजित कर स्वस्थ्य मिशन की दी जानकारी

जींद:- जिला ट्रेनिंग सेंटर जींद में ब्लाक ट्रेनिंग फेसिलेटर अंडर एनआरएचएम की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला ट्रेनिंग आफिसर डा. मंजूला ने तथा समापन सिविल सर्जन डा. सतीश अग्रवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में आयुष विभाग व एलोपेथी के चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. मोहिंद्र कुमार कुंडू ने आयुष विभाग की राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यशाला में डा. जसवीर अहलावत ने बताया कि आयुष विभाग व एलोपेथी एक साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में सभी चिकित्सा सुविधाओं व नेशनल हेल्थ प्रोग्राम को लागू किया जाएगा। इसके लिए आयुष विभाग व एलोपेथी विभाग एक साथ मिलकर कार्य करेगे व जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी व सामान्य अस्पताल जींद में एक ही छत के नीचे एलोपेथी, आयुर्वेदिक व होम्योपेथी की चिकित्सा सुविधाऐ मरीजों को मिल सकेंगी।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें