फतेहाबादः भीड़ और उसमें भरा जोश अगर कोई पैमाना है तो बुधवार की शाम को पपीहा पार्क के सामने इनेलो प्रत्याशी स्वतंत्र चौधरी के समर्थन में हुई जनसभा में भीड़ आयोजकों की अपेक्षा से कहीं ज्यादा थी। जनसभा में आए लोगों का जोश भी देखते ही बनता था। लोकसभा चुनावों में मिली हार व भाजपा से समझौता टूटने के बाद इनेलो को कमजोर मान रहे लोगों को अपनी सोच पर पूर्नविचार करना होगा। फतेहाबाद से स्वतंत्र चौधरी को उमीदवार बनाए जाने के बाद इनेलो प्रत्याशी को एक मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है। स्वतंत्र चौधरी की सरलता व साफगोई आम आदमी को प्रभावित करती नजर आ रही है। पपीहा जनसभा में इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला भी काफी उत्साहित नजर आए। भीड़ नेताओं की जान होती है तो भीड़ का जोश नेताओं की आंखों की चमक बढा देती है। चौटाला ने बहुत लबा भाष्ण तो नही किया लेकिन 30 मिनट के भाष्ण में सबकुछ कह गए। चुनाव घोष्णा के महत्वपूर्ण बिंदूओं को लोगों के सामने रखने के साथ साथ चौटाला ने कहा कि एक मिनट भी बिजली नही जाने दूंगा, किसानों को गेंहू का भाव 1400 रुपए मिलेगा तो व्यापारियों को एसटी फ्त्त् से मुक्ति मिलेगी। पिछड़ा वर्ग को मामूली याज पर ऋण मिलेगा तो एक लाख रुपए तक कर्जे भी माफ कर दिए जाएंगे। चौटाला ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि आजादी के बाद से पिछले 40 वर्षें से कांग्रेस प्रदेश की जनता को बरगला रही है। आम आदमी का जीवन स्तर बद से बदतर होता जा रहा है। कांग्रेस ने हमेशा पूंजीपतियों के लाभ को सामने रखकर रणनीति बनाई है। इसका परिणाम भीष्ण महंगाई आपके सामने है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें