जींद:- राजकीय महिला महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को वार्षिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कालेज की 1600 छात्राओं ने भाग लिया तथा 52 छात्राओं ने नृत्य, मोनो एक्टिंग तथा गायन में प्रस्तुत की। प्राचार्य डा. एसके आहुजा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ डा. पीआर गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मंच संचालन डा. रमेश कुमार गर्ग ने किया। कविता गायन में रिंकू, शैफाली एवं सारिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता में ज्योति महेश प्रथम, सारिका द्वितीय एवं सोमा ने तृतीय स्थान पाया। पेंटिंग प्रतियोगिता में कविता ने प्रथम, कविता द्वितीय तथा सारिका तृतीय रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूनम प्रथम, रितु द्वितीय तथा सरिता तृतीय रही। नृत्य प्रतियोगिता में हिंदी, पंजाबी एवं राजस्थानी प्रस्तुतियां देकर छात्राओं ने सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा कालेज के मैदान में तथा चारों तरफ उपस्थित जनसमूह को अनुशासित करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भरपूर सहयोग दिया। नृत्य प्रतियोगिता में भारती तथा राधा ने प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से प्राप्त किए। प्रीति, रिक्षा ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा कुसुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में रिंकू, राधा और कविता ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। राजेश्वरी कौशिक, पीएस परमार तथा शीला दहिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मुख्यातिथि डा. एसके आहुजा ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि अगले साल इस प्रतियोगिता का आयोजन नए विशाल भवन के बहुत बडे़ प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर पीएस परमार, डा. वजीर सिंह, बलवान सिंह, डा. रमेश गर्ग आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें