आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

5.9.09

दहेज ने ली विवाहिता की जान

जींद(हरियाणा) :जिले के सफीदों कस्बे की आदर्श कालोनी में एक महिला चुन्नी के साथ पंखे से लटकती हुई पाई गई थी, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मृतका के पति पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार आदर्श कालोनी निवासी ज्योति पत्‍‌नी सियानंद चुन्नी के साथ पंखे से लटकी हुई पाई गई। लाडवा निवासी करीब 20 वर्षीय ज्योति की शादी वर्ष 2007 में आदर्श कालोनी निवासी सियानंद के साथ की गई थी। ज्योति करीब 4-5 महीने की गर्भवती थी। ज्योति का पति सियानंद नरवाना में पल्लेदारी का कार्य करता था। उधर मायका पक्ष से आए ज्योति के मामा मंगत ने पुलिस में दी गई सूचना में ससुरालजन पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यह संभव नहीं कि ज्योति स्वयं चुन्नी के साथ अपने आप को पंखे से लटका लेगी। उन्होंने कहा कि उक्त ससुरालजनों द्वारा ज्योति को निरंतर प्रताड़ित किया जाता रहा है। ज्योति के पिता सुभाष दुबई में कार्य करते है। ससुरालजनों द्वारा रुपयों की मांग भी की गई थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जींद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ज्योति की मां कमलेश की शिकायत पर मृतका के पति सियानंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें