जींद (हरियाणा) : रेलवे जंक्शन स्थित पुल के पास देर रात एक युवति लावारिस हालत में मिली। आसपास बैठे यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उससे पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार देर रात रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे जंक्शन पुल के पास एक युवति काफी समय से बैठी हुई है। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवति से पूछताछ की। पूछताछ में उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित भरौती निवासी मंजू के रूप में हुई। उसकी उम्र लगभग 16-17 साल बताई जा रही है। युवति ने बताया कि दिमागी हालत ठीक न होने के कारण उसे नहीं पता कि वह यहां कैसे आ गई। बताया जाता है कि वह गुवाहटी एक्सप्रेस में चढ़कर जींद पहुंची।
युवति को उसके घर पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इस बारे में नवनियुक्त जीआरपी प्रभारी सतपाल सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि युवति को उसके घर छोड़ने के लिए रेलवे पुलिस के कर्मचारियों को भेजा जा रहा है, जिसमें एक महिला कर्मचारी भी शामिल है। वह गलती से यहां आ गई थी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें